देवास। बीती रात विकास नगर चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर कलेक्टर श्रीकांत पांडे, एसपी कृष्णवेणु देशावतु, अतिरिक्त पुलिस जगदीश डावर सहित अन्य अधिकारियों ने भोजन किया, जहां एसपी और पुलिसकर्मियों को खिचड़ी और रायता बहुत पसंद आया.
इस दौरान पुलिसकर्मियों का हाल भी जाना व उनका हौसला बढ़ाया, ताकि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक मुसीबत में वह डट कर सामना कर सकें और लोगों को सुरक्षित रख सकें. एसपी कृष्णवेणु देशावतु ने बताया कि हमारा परिवार तो पुलिस है क्योंकि इनके बीच में रहकर ही हम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं. अगर किसी भी चीज की आवश्यकता होती है तो बिना झिझक कहें.