ETV Bharat / state

पांच दिन में तीसरी बार मुख्यमंत्री जा रहे खातेगांव, बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

सीएम शिवराज सिंह चौहान बाढ़ के दौरान हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को देवास जिले के नेमावर सहित नर्मदा के तटीय गांवों का दौरा करेंगे.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 10:49 AM IST

देवास। नर्मदा नदी रौद्र रूप में बह रही है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नर्मदा किनारे स्थित गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा करने के लिए नेमावर जा रहे हैं.

flood in Coastal village
बाढ़ की चपेल में तटीय गांव

मुख्यमंत्री शिवराज का पिछले 5 दिनों में खातेगांव तहसील का ये तीसरा दौरा होगा. 28 अगस्त को सीएम बर्बाद हुई सोयाबीन की फसलों का जायजा लेने खातेगांव गए थे. उसके बाद 31 अगस्त को नेमावर के आसपास नर्मदा नदी के बाढ़ से बिगड़े हालातों का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा किया था.

Flood
बाढ़ का कहर

ये होगा शेड्यूल

मंगलवार को फिर एक बार सीएम नर्मदा के तटीय क्षेत्रों और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने नेमावर जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम शिवराज 11:15 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से नेमावर के लिए रवाना होंगे. 12 बजे नेमावर पहुंचकर गुराड़िया, दुलवां और नेमावर नगर के डूब प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण एवं राहत शिविरों का अवलोकन करेंगे. उसके बाद कार से हरदा जिले के हंडिया जाएंगे. वहां से लौटकर हेलिकॉप्टर से सीहोर जिले के शाहगंज के लिए रवाना हो जाएंगे. शाम 5 बजे वापिस भोपाल लौटेंगे.

The schedule
शेड्यूल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर-कमिश्नर से करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम भोपाल पहुंचने के बाद मंत्रालय से सभी कलेक्टरों और कमिश्नर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री, अधिकारियों से बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए किसानों के नुकसान और राहत कार्यों को लेकर फीडबैक लेंगे.

देवास। नर्मदा नदी रौद्र रूप में बह रही है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नर्मदा किनारे स्थित गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा करने के लिए नेमावर जा रहे हैं.

flood in Coastal village
बाढ़ की चपेल में तटीय गांव

मुख्यमंत्री शिवराज का पिछले 5 दिनों में खातेगांव तहसील का ये तीसरा दौरा होगा. 28 अगस्त को सीएम बर्बाद हुई सोयाबीन की फसलों का जायजा लेने खातेगांव गए थे. उसके बाद 31 अगस्त को नेमावर के आसपास नर्मदा नदी के बाढ़ से बिगड़े हालातों का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा किया था.

Flood
बाढ़ का कहर

ये होगा शेड्यूल

मंगलवार को फिर एक बार सीएम नर्मदा के तटीय क्षेत्रों और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने नेमावर जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम शिवराज 11:15 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से नेमावर के लिए रवाना होंगे. 12 बजे नेमावर पहुंचकर गुराड़िया, दुलवां और नेमावर नगर के डूब प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण एवं राहत शिविरों का अवलोकन करेंगे. उसके बाद कार से हरदा जिले के हंडिया जाएंगे. वहां से लौटकर हेलिकॉप्टर से सीहोर जिले के शाहगंज के लिए रवाना हो जाएंगे. शाम 5 बजे वापिस भोपाल लौटेंगे.

The schedule
शेड्यूल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर-कमिश्नर से करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम भोपाल पहुंचने के बाद मंत्रालय से सभी कलेक्टरों और कमिश्नर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री, अधिकारियों से बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए किसानों के नुकसान और राहत कार्यों को लेकर फीडबैक लेंगे.

Last Updated : Sep 1, 2020, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.