देवास। जिले के सोनकच्छ में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करीब 3489.82 करोड़ की नर्मदा कालीसिंध सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर इसकी आधारशिला रखी. उन्होंने खटाम्बा के पोषण आहार संयंत्र का भी लोकार्पण किया. इस दौरान PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे.
इस दौरान बागली की जनपद अध्यक्ष निर्मला कंठाली ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली. उनके साथ बागली की एक पार्षद भी कांग्रेस में शामिल हुई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करीब 90 हजार किसानों को 240 करोड़ ऋणमाफी का प्रमाणपत्र वितरित किया. सभा में सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि किसानों के लिए नर्मदा कालीसिंध सिंचाई परियोजना संजीवनी का काम करेगी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने ऐसा प्रदेश हमें दिया, जो किसानों की आत्महत्या में नंबर वन, बेरोजगारी में नंबर वन, महिला अत्याचार में नंबर वन है. इन सारी खराबियों से निपटना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है. इसके साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं अच्छे दिन आएंगे, तो मैं उनसे पूछता हूं कि क्या यह अच्छे दिन हैं.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि अब हमारी सरकार किसानों को उनके उपज का सही दाम कैसे मिले, इसके लिए काम कर रही है. वहीं प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे 60 दिन की सरकार की तस्वीर आपके सामने है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील भी लोगों से की.