देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने टोल नाके की शिकायत पर एक डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर डंपर जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है डंपर कांग्रेस नेता विश्वजीत सिंह चौहान और मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष तंवर सिंह चौहान का है, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.
मामला 12 फरवरी का है जब देवास बाईपास पर पाल नगर के नजदीक स्थित टोल प्लाजा से एक एक डंपर बिना टोल बेरियर तोड़ते हुए वहां से चला गया. जिसके बाद नाका संचालक ने इसकी शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाना में दर्ज कराई, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
देवास के इस टोल प्लाजा का विवाद लगातार सुर्खियों में बना रहता है. लोकल वाहनों से पैसे ना लेने को लेकर यहां लगातार विवाद हो रहे हैं. क्या बीजेपी क्या कांग्रेस सभी के नेता लोकल वाहन होने की वजह से बिना टोल दिए ही यहां से निकलना चाहते हैं.