ETV Bharat / state

देवास: कार्रवाई के दौरान वन अमले के साथ अभद्रता, दो के खिलाफ केस दर्ज - देवासन्यूज

देवास में कन्नौद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने सागौन के अवैध चिरान होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मेवाती मोहल्ले के एक घर की तलाशी ली, जहां करीब 10 नग सागौन की लकड़ी जब्त की गई. इस दौरान आरोपियों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की, पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कार्रवाई के दौरान वन अमले के साथ अभद्रता
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 2:09 PM IST

देवास। कन्नौद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने सागौन के अवैध चिरान होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक घर की तलाशी ली गई. इस दौरान आरोपी द्वारा महिला वन आरक्षक और स्टाफ के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है.

कार्रवाई के दौरान वन अमले के साथ अभद्रता
वन परिक्षेत्र अधिकारी सीमा सिंह, वन अमले के साथ मुखबिर से मिली सागौन के अवैध चिरान होने की सूचना पर सर्च वारंट लेकर मेवाती मोहल्ले में सलीम काजी और पीरू काजी मेवाती के घर की तलाशी लेने पहुंची, जहां करीब 10 नग सागौन की लकड़ी जब्त की गई. जब्त की गई लकड़ी की सात हजार बताई जा रही है. वन विभाग की कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने विभाग के कर्मचारियों के साथ गली- गलौज और झुमा झटकी की गई, जिसके बाद उन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कन्नौद थाना में वन कर्मियों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.

देवास। कन्नौद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने सागौन के अवैध चिरान होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक घर की तलाशी ली गई. इस दौरान आरोपी द्वारा महिला वन आरक्षक और स्टाफ के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है.

कार्रवाई के दौरान वन अमले के साथ अभद्रता
वन परिक्षेत्र अधिकारी सीमा सिंह, वन अमले के साथ मुखबिर से मिली सागौन के अवैध चिरान होने की सूचना पर सर्च वारंट लेकर मेवाती मोहल्ले में सलीम काजी और पीरू काजी मेवाती के घर की तलाशी लेने पहुंची, जहां करीब 10 नग सागौन की लकड़ी जब्त की गई. जब्त की गई लकड़ी की सात हजार बताई जा रही है. वन विभाग की कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने विभाग के कर्मचारियों के साथ गली- गलौज और झुमा झटकी की गई, जिसके बाद उन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कन्नौद थाना में वन कर्मियों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.
Intro:कार्रवाई के दौरान वन अमले के साथ अभद्रता, दो के खिलाफ केस दर्ज

खातेगांव। कन्नौद वन परिक्षेत्र अधिकारी को मुखबिर से कन्नौद नगर के मेवाती मौहल्ला में सागौन के अवैध चिरान होने की सूचना मिली। वन परिक्षेत्र अधिकारी सीमा सिंह सर्च वारंट के आधार पर मेवाती मोहल्ले में सलीम काजी एवं पीरू काजी मेवाती के घर की तलाशी ली गई तलासी के दौरान इमरती चिरांन 8 से 10 नाग जप्त किये गये जिसकी कीमत 7 हजार के लगभग है मोके पर ही आरोपी की खिलाफ वन अपराध का प्रकरण दर्ज कर जप्ती की करवाई की गई।


Body: जप्ती के दौरान आरोपी द्वारा महिला वन आरक्षक अर्चना नागराज व वन स्टॉप के साथ गली गलौज एवं झुमा झटकी की गई वन अमले द्वारा लकड़ी चोरो से डट कर मुकावला किया गया एवं शासकीय कार्य मे बाधा डालने पर कन्नौद थाना में FIR दर्ज कराई गई एवं आरोपी द्वारा वन स्टॉप को धमकी दी गई कि आप लोग जंगल की सुरक्षा करके दिखाना।

Conclusion:इधर वन अमले के साथ हुई अभद्रता होने से शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण पुलिस में दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार फरियादी वनरक्षक अर्चना नागराज कन्नौद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को नगर के मेवाती मोहल्ले में अवैध सागौन चीरान का कार्य चलने की वन अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी दल के साथ मेवाती मोहल्ला निवासी सलीम के घर तलाशी लेने के लिए पहुंचे। जहां पर वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्‌रवाई की जा रही थी और सलीम व उसके भाई पीरु को सर्च वारंट दिखाए गए तो उन्होंने वारंट फरियादी के हाथ से लेकर छीनकर उन्हें फाड़ दिया। साथ ही कार्‌रवाई करने से रोकने लगे एवं उसके साथ अभधता की। मामले में फरियादी वनरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपित सलीम व पीरु पिता जहांगीर खां निवासी मेवाती मोहल्ला कन्नौद के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कि या गया है।


बाईट- सीमा सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी कन्नौद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.