ETV Bharat / state

कमरे में कैद कर ससुरवाले करते थे बहू की पिटाई, बेटी की शिकायत पर कार्रवाई

देवास के अरलावदा गांव घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है जिसमें महिला के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसके कमरे में कैद रखते थे.

Case of assault with woman in Arvalvada Dewas
ससुरालवाले करते थे बहू की पिटाई
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 7:28 PM IST

देवास। अरलावदा गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को उसके पति सहित ससुराल वाले रोजाना बुरी तरह से पीटते थे. इतना ही नहीं उसे कमरे में कैदकर ताला लगाकर खेत चले जाते थे. शाम को वापस आकर फिर से महिला से मारपीट करते, घर का काम करवाते और उसे कमरे में कैद कर देते थे.

पीड़ित महिला रोजाना भूखी, प्यासी मदद की गुहार लगाती थी लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता. वहीं दूसरी तरफ अपनी मां को रोता बिलखा देखकर भी बच्चे अपनी मां की मदद नहीं कर पाते थे.

ससुरालवाले करते थे बहू की पिटाई

बड़ी बेटी की शिकायत पर कार्रवाई

वहीं महिला की बड़ी बेटी की सूचना पर पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क कर उसके कमरे का ताला तोड़कर बाहर निकाला. बाहर निकलते ही महिला फूट-फूट कर रोने लगी. महिला की बेटी ने पुलिस को बताया की उसके पिता और दादी रोज उसकी मां को लोहे की रॉड से मारते थे और उसे कमरे में बंद कर देते थे.

पीड़ित महिला ने बताया की उसे उसके पति रोजाना काम पर जाने से पहले मारते-पीटते थे और उसे बंद कर चले जाते थे. महिला के पांच बच्चे हैं, जिन्हें बाहर छोड़ जाते थे. बच्चे दिनभर भूखे प्यासे रोते-बिलखते बाहर घूमते रहते थे. इन बच्चों ने एक दिन मौका पाकर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने महिला को आजाद कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

देवास। अरलावदा गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को उसके पति सहित ससुराल वाले रोजाना बुरी तरह से पीटते थे. इतना ही नहीं उसे कमरे में कैदकर ताला लगाकर खेत चले जाते थे. शाम को वापस आकर फिर से महिला से मारपीट करते, घर का काम करवाते और उसे कमरे में कैद कर देते थे.

पीड़ित महिला रोजाना भूखी, प्यासी मदद की गुहार लगाती थी लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता. वहीं दूसरी तरफ अपनी मां को रोता बिलखा देखकर भी बच्चे अपनी मां की मदद नहीं कर पाते थे.

ससुरालवाले करते थे बहू की पिटाई

बड़ी बेटी की शिकायत पर कार्रवाई

वहीं महिला की बड़ी बेटी की सूचना पर पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क कर उसके कमरे का ताला तोड़कर बाहर निकाला. बाहर निकलते ही महिला फूट-फूट कर रोने लगी. महिला की बेटी ने पुलिस को बताया की उसके पिता और दादी रोज उसकी मां को लोहे की रॉड से मारते थे और उसे कमरे में बंद कर देते थे.

पीड़ित महिला ने बताया की उसे उसके पति रोजाना काम पर जाने से पहले मारते-पीटते थे और उसे बंद कर चले जाते थे. महिला के पांच बच्चे हैं, जिन्हें बाहर छोड़ जाते थे. बच्चे दिनभर भूखे प्यासे रोते-बिलखते बाहर घूमते रहते थे. इन बच्चों ने एक दिन मौका पाकर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने महिला को आजाद कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:महिला को उसके पति सहित ससुराल वाले रोजाना सुबह पीड़ित महिला के बच्चो के सामने बुरी तरह मारते पीटते थे और कमरे में कैद कर ताला लगाकर खेत मे काम करने चले जाते थे।वही शाम को वापस आकर फिर पीड़ित महिला से मारपीट करते और घर का काम करवाकर वापस रात को कमरे में कैद कर देते थे व बाहर से ताला लगा देते थे।पीड़ित महिला रोजाना भूखी, प्यासी बेहाल महिला बंद दरवाजे व खिड़की से मदद के लिए पुकार लगाती लेकिन कोई सुनता थाBody:Note-ready to publish pkg special news

देवास- जिले के ग्राम अरलावदा में मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई थी।जहाँ के एक पीड़ित महिला को उसके पति सहित ससुराल वाले रोजाना सुबह पीड़ित महिला के बच्चो के सामने बुरी तरह मारते पीटते थे और कमरे में कैद कर ताला लगाकर खेत मे काम करने चले जाते थे।वही शाम को वापस आकर फिर पीड़ित महिला से मारपीट करते और घर का काम करवाकर वापस रात को कमरे में कैद कर देते थे व बाहर से ताला लगा देते थे।पीड़ित महिला रोजाना भूखी, प्यासी बेहाल महिला बंद दरवाजे व खिड़की से मदद के लिए पुकार लगाती लेकिन कोई सुनता था।दूसरी ओर अपनी माँ की रोने बिलखने की आवाज कमरे के बाहर बच्चे सुनते थे और अपनी माँ के लिए तड़पते थे,पीड़ित महिला की बड़ी बेटी ने बताया कि माँ को पापा और दादा दादी रोजाना बुरी तरह हमारे सामने मारते है,और मारने के लिए मिट्टी के चूल्हे जलाने की लोहे की फूंकनी से भी पैर और पीठ में मारते है और पुलिस को लोहे की फूंकनी भी बताई जिससे पीड़ित महिला को पीटते थे।एक दिन मौका पाकर पीड़ित महिला की बड़ी बेटी ने पुलिस को सूचना दी,वही सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला के परिजनों से सम्पर्क कर उन्ही के सामने जिस कमरे में महिला कैद थी उसका ताला तोड़ा और मुक्त कराया।कैद से बाहर आते ही पीड़ित महिला अपने परिजन के गले लगकर फुट फुट कर रोने लगी।दरअसल जिले के ग्राम अरलावदा के इदरीश मंसूरी की पत्नी सायना को उसकी सास मुमताज, ससुर हकीम खाँ, पति इदरीश ने एक कमरे में बंद कर दिया था। महिला सायना ने बताया कि उसे उसके पति रोजाना काम पर जाने से पहले मारते-पीटते थे व मकान में बंद कर चले जाते थे। महिला के पांच बच्चे है, जिन्हें बाहर छोड़ जाते थे। बच्चे दिनभर भूखे प्यासे रोते-बिलखते बाहर घूमते रहते थे। वही उनकी माँ घर के बंद कमरे में रोटी रहती थी। जब पति व सास, ससुर से लौटते तब महिला को कैद से छोड़ काम करवाते थे। आखिरकार एक दिन बच्चो ने मौका पाते ही पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने मायके में इस बात की सूचना दी और महिला को बंद कमरे से आजाद कराया। मामले को लेकर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाईट 01 पीड़ित महिला की बड़ी बेटीConclusion:पीड़ित महिला की बड़ी बेटी ने बताया कि माँ को पापा और दादा दादी रोजाना बुरी तरह हमारे सामने मारते है,और मारने के लिए मिट्टी के चूल्हे जलाने की लोहे की फूंकनी से भी पैर और पीठ में मारते है और पुलिस को लोहे की फूंकनी भी बताई जिससे पीड़ित महिला को पीटते थे।एक दिन मौका पाकर पीड़ित महिला की बड़ी बेटी ने पुलिस को सूचना दी,वही सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला के परिजनों से सम्पर्क कर उन्ही के सामने जिस कमरे में महिला कैद थी उसका ताला तोड़ा और मुक्त कराया।कैद से बाहर आते ही पीड़ित महिला अपने परिजन के गले लगकर फुट फुट कर रोने लगी।
Last Updated : Feb 8, 2020, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.