खातेगांव। 12 मई को हुए मतदान के दौरान एक युवक को पोलिंग बूथ के अन्दर मतदान करते हुए सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया है. मामले में मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाना प्रभारी सज्जनसिंह मुकाती ने बताया कि संदलपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 210 की पीठासीन अधिकारी कृष्णकान्ति शिवपुरीया ने शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि 12 मई को हुए मतदान में आरोपी कमलेश ने मतदान करते वक्त ईवीएम और मतदान के बाद वीवीपैट मशीन पर प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह का फोटो लिया था. इसके साथ ही मतदान केंद्र के अन्दर सेल्फी भी ली थी.
जिस वक्त युवक ने सेल्फी ली थी, उस वक्त मतदान केंद्र के अन्दर पीठासीन अधिकारी के साथ ही अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे. आरोपी कमलेश सारण द्वारा फोटो को सोशल मिडिया पर अपलोड कर वायरल किया गया है, जिसके कारण मतदान की गोपनीयता भंग हुई है. इसी को लेकर आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.