ETV Bharat / state

चोरी का बकरा लेकर भाग रहे कार ने बकरी भरी कार को मारी टक्कर, सवार की मौत - आष्टा-कन्नौद राजमार्ग 41

खातेगांव में आष्टा-कन्नौद राजमार्ग पर दो कारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

दो कारों की भिड़ंत में एक की मौत
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 8:03 PM IST

देवास। खातेगांव में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आष्टा-कन्नौद राजमार्ग-41 किनारे स्थित हतलाय घाट के पास दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं.

चोरी का बकरा लेकर भाग रहे कार ने बकरी भरी कार को मारी टक्कर

बता दें कि एक कार में बकरे भरे हुए थे, जबकि कन्नौद की ओर से बकरे चुराकर भाग रहे आरोपियों की कार सामने से आ रही कार से रॉन्ग साइड से जाकर टकरा गई. जिसमें जाकीर खां निवासी इंदौर आजाद नगर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही सलीम व असलम इंदौर के निवासी गंभीर रुप से घायल हो गये.

हादसे की सूचना मिलते ही डायल 100 प्रभारी सोभरन सिंह परिहार व पायलट माखन सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और 2 घायलों को सिविल अस्पताल कन्नौद में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

देवास। खातेगांव में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आष्टा-कन्नौद राजमार्ग-41 किनारे स्थित हतलाय घाट के पास दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं.

चोरी का बकरा लेकर भाग रहे कार ने बकरी भरी कार को मारी टक्कर

बता दें कि एक कार में बकरे भरे हुए थे, जबकि कन्नौद की ओर से बकरे चुराकर भाग रहे आरोपियों की कार सामने से आ रही कार से रॉन्ग साइड से जाकर टकरा गई. जिसमें जाकीर खां निवासी इंदौर आजाद नगर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही सलीम व असलम इंदौर के निवासी गंभीर रुप से घायल हो गये.

हादसे की सूचना मिलते ही डायल 100 प्रभारी सोभरन सिंह परिहार व पायलट माखन सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और 2 घायलों को सिविल अस्पताल कन्नौद में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

Intro:दो कारों की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर घायल

खातेगांव। आष्टा-कन्नौद राजमार्ग 41 स्थित हतलाय घाट पर दो कारो को जोरदार भिड़ंत हुई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। और दो अन्य घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। डायल 100 ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।


Body:पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आष्टा-कन्नौद राजमार्ग हतलाय मारूती अल्टो कार क्रमांक एमपी 04 टीबी 1641 ने बीएमडब्ल्यू कार एमपी 38 सीए 2500 को जोरदार सामने से जोरदार टक्कर मारी। जिसमे जाकीर खां निवासी आजाद नगर इदौर की मौत हो गई एवं सलीम एंव असलम निवासी राजेन्द्र नगर तथा आजाद नगर इदौर गंभीर घायल हो गये।

Conclusion:आल्टो कार में बकरे भरे हुए थे।संभवत एक कार में कन्नौद की ओर से बकरे चुराकर भाग रहे आरोपियों की कार सामने से आ रही कार से रॉन्ग साइड जा टक्कर मारी। हादसे की सुचना मिलते ही डायल 100 प्रभारी सोभरन सिंह परिहार एवं पायलेट माखनसिंह राठौर मौके पर पहुँचे इस भीषण हादसे में घटनास्थल पर एक की मौत हो गई है तथा 2 घायल है जिन्हें सिविल अस्पताल कन्नोद में उपचार दिया जा रहा है।
हादसे के दौरान घाट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ समय के लिए जाम लग गया जिसे कन्नौद पुलिस ने पहुँचकर खुलवाया।

Last Updated : Oct 20, 2019, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.