देवास। खातेगांव में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आष्टा-कन्नौद राजमार्ग-41 किनारे स्थित हतलाय घाट के पास दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं.
बता दें कि एक कार में बकरे भरे हुए थे, जबकि कन्नौद की ओर से बकरे चुराकर भाग रहे आरोपियों की कार सामने से आ रही कार से रॉन्ग साइड से जाकर टकरा गई. जिसमें जाकीर खां निवासी इंदौर आजाद नगर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही सलीम व असलम इंदौर के निवासी गंभीर रुप से घायल हो गये.
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 100 प्रभारी सोभरन सिंह परिहार व पायलट माखन सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और 2 घायलों को सिविल अस्पताल कन्नौद में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.