देवास। इंदौर-भोपाल रोड स्थित रसलपुर बाईपास पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची 108 और पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर से इंदौर जा रही संजय ट्रेवल्स की बस अचानक अनियंत्रित होकर रसलपुर बाईपास के डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. घटना में बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए.
सूचना मिलने के बाद टीआई ब्रजेश श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस और 108 की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यात्री के मुताबिक बस चालक तेज गति से बस चला रहा था. यात्रियों ने बस धीरे चलाने की गुजारिश की थी, लेकिन वह नहीं माना और दुर्घटना हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर कर दी है.