देवास। जिले के विक्रमपुर में निजी बैंक के प्रबंधक सतविंदर कुमार पर अभद्रता का आरोप लगा है, हरणगांव के युवक श्रीराम तीर्थ क्षेत्र की समर्पण राशि जमा करवाने गए थे, लेकिन मामला इतना बढ़ा की हरणगांव पुलिस को मौके पर आना पड़ा.
- बैंक के शाखा प्रबंधक पर अभद्रता का आरोप
फरियादी मुकेश गुर्जर, अर्जुन प्रजापत, अभिषेक पटेल ने हरणगांव थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए बताया कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंडल हरणगांव के सदस्यों द्वारा समर्पण राशि 1 लाख 2 हजार 890 जमा कर दी, उसी समय 5 हजार 500 की राशि भी जमा की गई, लेकिन शाखा प्रबंधक से निवेदन करने के बाद भी अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, बैंक से बाहर जाने की बात कही गई, जबकि कार्यालय समय 3:30 बैंक के अंदर थे, शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई नहीं की गई, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बैंक प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.
- पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले में शाखा प्रबंधक सतविंदर कुमार ने बताया कि हरण गांव के लोगों द्वारा चालान बैंक में जमा कराए गए. बैंक का समय पूरा हो गया उसके बावजूद दो चालान हमारे द्वारा लिए गए, उनके पास चालान उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें अगले दिन आने के लिए कहा गया, लेकिन सभी लोग बैंक में पैंसा जमा कराने की जिद पर अड़े रहे और हंगामा करने लगे. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.