ETV Bharat / state

चुनाव से पहले बीजेपी के बागी बने सिरदर्द, एक ही समय में दो गुटों ने अलग-अलग की बैठक!

भारतीय जनता पार्टी की 2 बैठकें हुईं. दोनों ही बैठकें अलग-अलग निजी गार्डन में हुई और बड़ी बात तो ये है कि इन दोनों बैठकों का समय भी लगभग एक ही था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी में गुटबाजी शुरु हो गई है.

author img

By

Published : May 15, 2019, 12:03 AM IST

चुनाव से पहले बीजेपी के बागी बने सिरदर्द

देवास| भले ही बीजेपी कांग्रेस पर गुटबाजी के आरोप लगाती रही है, लेकिन बीजेपी में भी गुटबाजी कम नहीं है. देवास जिले के हाटपीपल्या में हुई बीजेपी की 2 अलग-अलग बैठकों में ये और साफ हो गया कि पार्टी के अंदरखाने क्या चल रहा है. लोकसभा चुनाव का प्रचार जहां अंतिम दौर में है, वहीं बीजेपी की गुटबाजी पार्टी के लिए सिरदर्द बन रही है.

चुनाव से पहले बीजेपी के बागी बने सिरदर्द

भारतीय जनता पार्टी की 2 बैठकें हुईं. दोनों ही बैठकें अलग-अलग निजी गार्डन में हुई और बड़ी बात तो ये है कि इन दोनों बैठकों का समय भी लगभग एक ही था. हाटपिपल्या में हुई बैठकों में से एक को ग्रमीण कार्यकर्ताओं की बैठक का नाम दिया गया, जोकि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बापूलाल धोसरिया ने ली तो वहीं दूसरी बैठक को नगर की बैठक का नाम दिया गया, जिसे नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद जोशी ने मैनेज किया. एक बैठक में खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, भाजपा जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया और जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर सहित ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं दूसरी बैठक में पूर्व मंत्री दीपक जोशी, जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया और पूर्व भाजपा जिला महामंत्री संतोष सोनी मौजूद रहे.

अलग-अलग बैठक को लेकर भाजपा जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया का कहना है कि कोई अलग बैठक नहीं है, सेक्टर बनाएं हैं, वो ग्रामीण सेक्टर है और ये नगर सेक्टर है. दोनों को मिक्स करेंगे तो सही पता नहीं चलेगा. इस सम्बन्ध में जब पूर्व मंत्री दीपक जोशी से बात की तो उनका कहना था कि वो बैठक ग्रामीण क्षेत्र की थी और समय एक नहीं था. एक बैठक का समय 5 बजे था और दूसरी बैठक का समय 7 बजे था. आंधी तूफान आने की वजह से समय मिल गए थे.

देवास| भले ही बीजेपी कांग्रेस पर गुटबाजी के आरोप लगाती रही है, लेकिन बीजेपी में भी गुटबाजी कम नहीं है. देवास जिले के हाटपीपल्या में हुई बीजेपी की 2 अलग-अलग बैठकों में ये और साफ हो गया कि पार्टी के अंदरखाने क्या चल रहा है. लोकसभा चुनाव का प्रचार जहां अंतिम दौर में है, वहीं बीजेपी की गुटबाजी पार्टी के लिए सिरदर्द बन रही है.

चुनाव से पहले बीजेपी के बागी बने सिरदर्द

भारतीय जनता पार्टी की 2 बैठकें हुईं. दोनों ही बैठकें अलग-अलग निजी गार्डन में हुई और बड़ी बात तो ये है कि इन दोनों बैठकों का समय भी लगभग एक ही था. हाटपिपल्या में हुई बैठकों में से एक को ग्रमीण कार्यकर्ताओं की बैठक का नाम दिया गया, जोकि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बापूलाल धोसरिया ने ली तो वहीं दूसरी बैठक को नगर की बैठक का नाम दिया गया, जिसे नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद जोशी ने मैनेज किया. एक बैठक में खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, भाजपा जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया और जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर सहित ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं दूसरी बैठक में पूर्व मंत्री दीपक जोशी, जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया और पूर्व भाजपा जिला महामंत्री संतोष सोनी मौजूद रहे.

अलग-अलग बैठक को लेकर भाजपा जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया का कहना है कि कोई अलग बैठक नहीं है, सेक्टर बनाएं हैं, वो ग्रामीण सेक्टर है और ये नगर सेक्टर है. दोनों को मिक्स करेंगे तो सही पता नहीं चलेगा. इस सम्बन्ध में जब पूर्व मंत्री दीपक जोशी से बात की तो उनका कहना था कि वो बैठक ग्रामीण क्षेत्र की थी और समय एक नहीं था. एक बैठक का समय 5 बजे था और दूसरी बैठक का समय 7 बजे था. आंधी तूफान आने की वजह से समय मिल गए थे.

Intro:रिपोर्ट -नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

गुट में नजर आई भाजपा

हर पार्टी में गुटबाजी देखी जा रही है और गुटबाजी छोटे स्तर पर भी हावी है ! लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गुट में बटी नजर आ रही है ! जिसका उदाहरण आज हाटपीपल्या में देखने को मिला !
आज भारतीय जनता पार्टी की 2 बेठके हुई दोने बेठके हाटपीपल्या के अलग अलग निजी गार्डन में सम्पन्न हुई और सबसे बड़ी बात यह की दोने बैठको का समय भी लगभग एक ही रहा !
आपको बता दे लोकसभा चुनाव को लेकर जहा प्रचार का अंतिम दौर में चल रहा है ऐसे में भाजपा गुटबाजी का शिकार हो रही है !
एक बैठक को ग्रमीण कार्यकर्ताओ की बैठक का नाम दिया गया जो की नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बापुलाल धोसरिया ने मैनेज की थी तो वही दूसरी बैठक को नगर की बैठक का नाम दिया गया जिसे नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद जोशी ने मैनेज किया !
एक बैठक में खातेगाँव विधायक आशीष शर्मा ,पूर्व मंत्री दीपक जोशी भाजपा जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया व् जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर सहित ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद रहे वही दूसरी बैठक में पूर्व मंत्री दीपक जोशी जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया , पूर्व भाजपा जिला महामन्त्री संतोष सोनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर सहित अन्य नगर के पदाधिकारी व् कार्यकर्ता मौजूद रहे !
आपको बता दे विगत दिनों भाजयुमो का नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया था उस सम्मेलन में भी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम छोड़ कर चले गए थे !
बैठक के समबन्ध में कार्यकताओ ने कहा की दोनों बैठक एक ही स्थान पर हो सकती थी !

अलग अलग बैठक को लेकर भाजपा जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया ने कहा की कोई अलग बैठक नही है हमने सेक्टर बनाये है वो ग्रामीण सेक्टर है और यह नगर का सेक्टर है दोनों को मिक्स करेंगे तो मालूम नही पड़ता की संख्या कहा से आई है ठीक नही है अलग अलग कहना हमारी यह पार्टी की योजना है !

इसी सम्बन्ध में पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा की वो बैठक ग्रामीण छेत्र की थी व् समय एक नही था एक बैठक का समय 5 बजे था व् एक बैठक का समय 7 बजे था आंधी तूफान आने की वजह से समय मिल गए थे !
विजवल
बाइट विरेन्द्र कावड़िया जिला प्रभारी भाजपा
बाइट दीपक जोशी पूर्व मंत्री म.प्र.Body:रिपोर्ट -नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

गुट में नजर आई भाजपा

हर पार्टी में गुटबाजी देखी जा रही है और गुटबाजी छोटे स्तर पर भी हावी है ! लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गुट में बटी नजर आ रही है ! जिसका उदाहरण आज हाटपीपल्या में देखने को मिला !
आज भारतीय जनता पार्टी की 2 बेठके हुई दोने बेठके हाटपीपल्या के अलग अलग निजी गार्डन में सम्पन्न हुई और सबसे बड़ी बात यह की दोने बैठको का समय भी लगभग एक ही रहा !
आपको बता दे लोकसभा चुनाव को लेकर जहा प्रचार का अंतिम दौर में चल रहा है ऐसे में भाजपा गुटबाजी का शिकार हो रही है !
एक बैठक को ग्रमीण कार्यकर्ताओ की बैठक का नाम दिया गया जो की नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बापुलाल धोसरिया ने मैनेज की थी तो वही दूसरी बैठक को नगर की बैठक का नाम दिया गया जिसे नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद जोशी ने मैनेज किया !
एक बैठक में खातेगाँव विधायक आशीष शर्मा ,पूर्व मंत्री दीपक जोशी भाजपा जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया व् जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर सहित ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद रहे वही दूसरी बैठक में पूर्व मंत्री दीपक जोशी जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया , पूर्व भाजपा जिला महामन्त्री संतोष सोनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर सहित अन्य नगर के पदाधिकारी व् कार्यकर्ता मौजूद रहे !
आपको बता दे विगत दिनों भाजयुमो का नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया था उस सम्मेलन में भी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम छोड़ कर चले गए थे !
बैठक के समबन्ध में कार्यकताओ ने कहा की दोनों बैठक एक ही स्थान पर हो सकती थी !

अलग अलग बैठक को लेकर भाजपा जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया ने कहा की कोई अलग बैठक नही है हमने सेक्टर बनाये है वो ग्रामीण सेक्टर है और यह नगर का सेक्टर है दोनों को मिक्स करेंगे तो मालूम नही पड़ता की संख्या कहा से आई है ठीक नही है अलग अलग कहना हमारी यह पार्टी की योजना है !

इसी सम्बन्ध में पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा की वो बैठक ग्रामीण छेत्र की थी व् समय एक नही था एक बैठक का समय 5 बजे था व् एक बैठक का समय 7 बजे था आंधी तूफान आने की वजह से समय मिल गए थे !
विजवल
बाइट विरेन्द्र कावड़िया जिला प्रभारी भाजपा
बाइट दीपक जोशी पूर्व मंत्री म.प्र.Conclusion:रिपोर्ट -नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

गुट में नजर आई भाजपा

हर पार्टी में गुटबाजी देखी जा रही है और गुटबाजी छोटे स्तर पर भी हावी है ! लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गुट में बटी नजर आ रही है ! जिसका उदाहरण आज हाटपीपल्या में देखने को मिला !
आज भारतीय जनता पार्टी की 2 बेठके हुई दोने बेठके हाटपीपल्या के अलग अलग निजी गार्डन में सम्पन्न हुई और सबसे बड़ी बात यह की दोने बैठको का समय भी लगभग एक ही रहा !
आपको बता दे लोकसभा चुनाव को लेकर जहा प्रचार का अंतिम दौर में चल रहा है ऐसे में भाजपा गुटबाजी का शिकार हो रही है !
एक बैठक को ग्रमीण कार्यकर्ताओ की बैठक का नाम दिया गया जो की नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बापुलाल धोसरिया ने मैनेज की थी तो वही दूसरी बैठक को नगर की बैठक का नाम दिया गया जिसे नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद जोशी ने मैनेज किया !
एक बैठक में खातेगाँव विधायक आशीष शर्मा ,पूर्व मंत्री दीपक जोशी भाजपा जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया व् जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर सहित ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद रहे वही दूसरी बैठक में पूर्व मंत्री दीपक जोशी जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया , पूर्व भाजपा जिला महामन्त्री संतोष सोनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर सहित अन्य नगर के पदाधिकारी व् कार्यकर्ता मौजूद रहे !
आपको बता दे विगत दिनों भाजयुमो का नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया था उस सम्मेलन में भी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम छोड़ कर चले गए थे !
बैठक के समबन्ध में कार्यकताओ ने कहा की दोनों बैठक एक ही स्थान पर हो सकती थी !

अलग अलग बैठक को लेकर भाजपा जिला प्रभारी विरेन्द्र कावड़िया ने कहा की कोई अलग बैठक नही है हमने सेक्टर बनाये है वो ग्रामीण सेक्टर है और यह नगर का सेक्टर है दोनों को मिक्स करेंगे तो मालूम नही पड़ता की संख्या कहा से आई है ठीक नही है अलग अलग कहना हमारी यह पार्टी की योजना है !

इसी सम्बन्ध में पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा की वो बैठक ग्रामीण छेत्र की थी व् समय एक नही था एक बैठक का समय 5 बजे था व् एक बैठक का समय 7 बजे था आंधी तूफान आने की वजह से समय मिल गए थे !
विजवल
बाइट विरेन्द्र कावड़िया जिला प्रभारी भाजपा
बाइट दीपक जोशी पूर्व मंत्री म.प्र.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.