देवास। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान हो सकता है. माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग चुनावी घोषणा कर सकती है. सभी पार्टी चुनाव को लेकर तैयारियां कर रही हैं, इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज देवास दौरे पर रहेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का देवास दौरा
बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां में जुटी हुई हैं. जिसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज देवास प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, मंडल एवं बूथ अध्यक्षों की बैठक लेंगे. साथ ही नगर मंडल पदाधिकारी और विद्वतजन सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे. आज प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट में भी शामिल होंगे.
MP नगरीय निकाय चुनाव तारीखों की आज हो सकती है घोषणा
वीडी शर्मा का आज का कार्यक्रम
- अपने दौरे पर वीडी शर्मा सुबह 10 बजे देवास जिला कार्यालय में प्रमुख वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे.
- सुबह 11.30 बजे जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 12 बजे मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 1 बजे होटल रामाश्रय में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 2 बजे बूथ अध्यक्ष के निवास पहुंचकर भोजन करेंगे.
- दोपहर 3 बजे मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित विद्वतजन सम्मेलन में शामिल होकर शाम 4 बजे होटल रामाश्रय में सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट को संबोधित करेंगे.
निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही लग सकती है आचार संहिता
मध्यप्रदेश में 407 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 3 मार्च को जारी हो चुकी है. अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद अब सिर्फ आचार संहिता लगने का इंतजार है. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव 2 चरण और पंचायत चुनाव 3 चरण में कराने की तैयारी की है.