देवास। एक ओर प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कह रहे हैं कि इस बार कोरोना दुगनी ताकत के साथ वापस आया है तो वहीं देवास में भाजपा किसान मोर्चा का जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ. बीजेपी के इस आयोजन में बीजेपी नेता और पदाधिकारि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी की उपस्थिति में कन्नौद कृषि उपज मंडी में आयोजन हुआ. जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बीजेपी नेता दर्शन सिंह चौधरी ने उपस्थित कार्यकर्ता और किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार किसानों की सरकार है. किसानों के बारे में भाजपा से अच्छा कोई नहीं सोच सकता है. आज जो किसानों की दुर्दशा हो रही है उसका कारण कांग्रेस है. कांग्रेस की नीतियों की सजा किसान भुगत रहा है. केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान दिन रात किसानों के हित में कार्य करने में लगे हैं.
भोपाल में बनाए गए 20 कंटेनमेंट एरिया, आवाजाही पर टोटल पाबंदी
किसानों की सरकार है बीजेपी
समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज उचित मूल्य पर खरीदी जा रही है. खातेगांव विधायक ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय यूरिया खाद के लिए किसानों को खातेगांव थाने में लाइन लगाना पड़ा था. जबकि हमारी सरकार ने किसानों का सम्मान बचाते हुए खाद बीज की पर्याप्त व्यवस्था की है. खेत की बिजली 10 घंटे करने से किसान भी समय पर सिंचाई करके अधिक उत्पादन ले रहे हैं.
देवास में धारा 144 लागू
कोरोना काल मे लगातार संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता सत्ता के नशे में चूर होकर सरकार के गाईड लाइन की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. पिछले दिनों देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जिले में धारा 144 लागू लगाई थी. कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कोई सामाजिक कार्यक्रम में अधिकतम 100 लोगों से ज्यादा भीड़ एकत्र नहीं हो सकेगी. फिर भी कन्नौद मंडी परिसर में जो नेता, लोगों जागरूक करने की बात कह रहे थे. उन्ही लोगो ने जमकर शासन की गाइडलाइन का मजाक उड़ाया. इस दौरान प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहा.