देवास। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन बैतूल जाते समय खातेगांव विधायक आशीष शर्मा के कन्नौद निवास अल्प समय रुके. जहां विधायक आशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से उन्होंने बात की.
इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने उपस्थित लोगों को सीएए एवं एनआरसी कानून की बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, भारत के मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश एवं हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं हो सकता. इस कानून से किसी भारतीय को भारत से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और यदि किसी को जाना पड़ा, तो सबसे पहले वह खुद जाएंगे.