देवास। ग्रामीण अंचल में रहने वाली आम जनता को रोजमर्रा की समस्याओं को हल करने और आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा विकासखंड स्तर पर 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसे बीजेपी ने फ्लॉप बताया है.
विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि कन्नौद में मध्य प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी आयोजन कहा जा रहा है. जैसे 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम हुआ, लेकिन यह कार्यक्रम महज औपचारिकता बनकर रह गया. सिर्फ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ही इस कार्यक्रम में पहुंचे. आम जनता तक इसका प्रचार-प्रसार नहीं था. इसलिए आम जनता इस कार्यक्रम तक नहीं पहुंच पाई. सरकार इस तरह के कार्यक्रम चला रही है, जिससे आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने का उद्देश्य बताया गया है. उन्होंने इस कार्यक्रम को फ्लॉप बताते हुए प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.