ETV Bharat / state

देवास के हाटपीपल्या से बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी के सिर सजा जीत का ताज

देवास के हाटपीपल्या विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी ने 13 हजार 904 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के राजवीर सिंह बघेल को 13,817 वोटों से हराया. मतगणना संपन्न होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी मनोज चौधरी को निर्वाचित घोषित किया और उन्‍हें निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.

Returning officer handed over elected certificate
रिटर्निंग ऑफिसर ने सौंपा निर्वाचित प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:40 AM IST

देवास। हाटपीपल्या विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी ने 13 हजार 904 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के राजवीर सिंह बघेल को 13,817 वोटों से हराया है. मनोज चौधरी को 84 हजार 405 मत प्राप्‍त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजवीर सिंह बघेल को 70 हजार 501 मत प्राप्‍त हुए. मतगणना सम्‍पन्‍न होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी मनोज चौधरी को निर्वाचित घोषित किया और उन्‍हें निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.

Manoj Chaudhary wins
मनोज चौधरी जीते
वहीं बहुजन समाज पार्टी के राजेश नागर को 1 हजार 896, इण्डिया जनशक्ति पार्टी से अजय सिंह सेंधव को 314, शिवसेना से कमल सेंधव को 179, निर्दलीय उमेश चौधरी को 938, निर्दलीय नरेन्‍द्र गुप्‍ता को 110, निर्दलीय रणछोड़ को 149, निर्दलीय विक्रम कुमार कटैलिहा को 169, निर्दलीय सादिक को 361 और निर्दलीय सूरज सिंह को 491 वोट मिले. वहीं 1 हजार 225 वोट नोटा पर डले.

2018 विधानसभा चुनाव

हाटपीपल्या से पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र और प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी लगातार दो बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2018 में उन्हें लगभग 13 हजार 5 सौ वोटों से हार का सामना करना पड़ा. दीपक जोशी को कांग्रेस के टिकट पर पहली ही बार चुनाव लड़े रहे मनोज चौधरी ने हरा दिया था. इस बार मनोज चौधरी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.

देवास। हाटपीपल्या विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी ने 13 हजार 904 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के राजवीर सिंह बघेल को 13,817 वोटों से हराया है. मनोज चौधरी को 84 हजार 405 मत प्राप्‍त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजवीर सिंह बघेल को 70 हजार 501 मत प्राप्‍त हुए. मतगणना सम्‍पन्‍न होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी मनोज चौधरी को निर्वाचित घोषित किया और उन्‍हें निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.

Manoj Chaudhary wins
मनोज चौधरी जीते
वहीं बहुजन समाज पार्टी के राजेश नागर को 1 हजार 896, इण्डिया जनशक्ति पार्टी से अजय सिंह सेंधव को 314, शिवसेना से कमल सेंधव को 179, निर्दलीय उमेश चौधरी को 938, निर्दलीय नरेन्‍द्र गुप्‍ता को 110, निर्दलीय रणछोड़ को 149, निर्दलीय विक्रम कुमार कटैलिहा को 169, निर्दलीय सादिक को 361 और निर्दलीय सूरज सिंह को 491 वोट मिले. वहीं 1 हजार 225 वोट नोटा पर डले.

2018 विधानसभा चुनाव

हाटपीपल्या से पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र और प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी लगातार दो बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2018 में उन्हें लगभग 13 हजार 5 सौ वोटों से हार का सामना करना पड़ा. दीपक जोशी को कांग्रेस के टिकट पर पहली ही बार चुनाव लड़े रहे मनोज चौधरी ने हरा दिया था. इस बार मनोज चौधरी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.