देवास। हाटपीपल्या विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी ने 13 हजार 904 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के राजवीर सिंह बघेल को 13,817 वोटों से हराया है. मनोज चौधरी को 84 हजार 405 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजवीर सिंह बघेल को 70 हजार 501 मत प्राप्त हुए. मतगणना सम्पन्न होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज चौधरी को निर्वाचित घोषित किया और उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.
2018 विधानसभा चुनाव
हाटपीपल्या से पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र और प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी लगातार दो बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2018 में उन्हें लगभग 13 हजार 5 सौ वोटों से हार का सामना करना पड़ा. दीपक जोशी को कांग्रेस के टिकट पर पहली ही बार चुनाव लड़े रहे मनोज चौधरी ने हरा दिया था. इस बार मनोज चौधरी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.