देवास। देवास- शाजापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र सोलंकी ने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सिचांई के साधनों के विकास के लिए काम करने की बात कही. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है, सोलंकी ने कहा ये कांग्रेस की परंपरा रही है कि जो भी प्रत्याशी आता है बाकी गुट उसे निपटाने में लग जाते हैं.
देवास शाजापुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी ने बीजेपी में अंदरूनी खतरे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा उन्हें बीजेपी से कोई खतरा नहीं है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तो कांग्रेस की परंपरा रही है कि जब कोई प्रत्याशी आता है तो बाकी गुट के लोग उन्हें निपटाने में लगे जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस तरह के संस्कार नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि देश के लिए कुछ करने के लिए वे अपना दायरा बड़ा करना चाहते हैं. विकास के विभिन्न मुद्दों पर खरा उतरकर देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा का विकास करना चाहते हैं. इसलिए वे जज का पद त्याग कर आए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सोलंकी ने कहा कि देश को एक बार फिर मोदी जी की जरूरत है. उन्होंने देश को अतंरष्ट्रीय स्तर पर भारत की जो शक्ति है, वह पीएम मोदी की वजह से है.