देवास। देश भर में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जंग लड़ने के लिए पुलिस बल दिन-रात ड्यूटी पर तैनात होकर लोगों की सुरक्षा कर रहे है. इस बीमारी से लड़ने के लिए वह अहम भूमिका निभा रहे है. ऐसे में औद्योगिक थाना क्षेत्र के विकास नगर चौराहे पर तैनात पुलिस जवान का जन्मदिन मनाया गया.
पुलिस जवान विकास पटेल और सतीश सिकरवार का जन्मदिन औधोगिक थाना प्रभारी प्रतिष्ठा राठौर सहित स्टाफ द्वारा मनाया गया. तालियों के साथ हैप्पी बर्थडे सॉग गाया गया. इस मौके पर आसपास के कॉन्स्टेबल भी मौजूद रहे.
महामारी की चपेट में आने से कई लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. कई रोगियों की इसकी वजह से जान भी चली गई है. प्रशासन, पुलिस बल और स्वास्थ्य कर्मचारी बिना जान की परवाह किए बगैर अपना कार्य कर रहे है.