देवास। कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला ने की बर्ड फ्लू की पुष्टि करते हुए एहतियात बरतने के लिए कहा है. जिले में 15 दिनों में 80 कौवों की मौत हो चुकी है, जो जिले के अलग-अलग क्षेत्रों की बताई जा रही है. अधिकतर क्षेत्रों के मृत कौवों के सैंपल भोपाल भेजे गए थे, और रिपोर्ट आने के बाद अब प्रशासन सतर्क हो गया है.
देवास कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने मृत कौवों के कुछ सैंपल भोपाल भेजे थे, जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है, जो एडवाइजरी मध्य प्रदेश शासन द्वारा दी गई है, उनके आधार पर जिला स्तरीय हमने निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं जहां-जहां मृत कौवे मिले हैं, उसके एक किलोमीटर के दायरे में बर्ड रिलेटेड सभी इंस्ट्रक्शन दे दिए गए है. इंस्ट्रक्शन में किस तरह से उन्हें डिस्पोज करने के लिए प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाएगा.
चिकन नहीं खाने दी समझाइश
अलग-अलग क्षेत्रों के हमने सैंपल भेजे थे, जिनमें देवास जिले में बर्ड फ्लू का कन्फर्मेशन आया है. अभी जिले में किस क्षेत्र का है यह नहीं बताया जा सकता. पशु स्वास्थ्य अधिकारियों को हमने निर्देश दे दिए हैं कि सभी प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए पीपीई किट व हैंड ग्लव्स पहनकर पूरा काम किया जाएगा. जिले में देखा गया है कि कबूतर जैसे अन्य पक्षी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.
अधिकतर क्षेत्रों के मृत कौवों के सैंपल भोपाल भेजे गए थे जहां सैंपल आने पर बर्ड फ्लू की पुष्टि देवास कलेक्टर द्वारा की गई है. कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने कुछ सैम्पल मृत कौवों के भोपाल भेजे थे जिनमें बर्ड फ्लू पुष्टि की गई है, जो एडवाइजरी मध्य प्रदेश शासन द्वारा दी गई है उनके आधार पर जिला स्तरीय हमने निर्देश जारी कर दिए है.