ETV Bharat / state

महाकाल की तर्ज पर बड़े धूमधाम से निकाली गई बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी

देवास में बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी निकाली गई. जगह-जगह बाबा मनकामेश्वर की सवारी का भव्य स्वागत किया गया.

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 3:06 PM IST

बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी

देवास| उज्जैन के बाबा महाकाल की तर्ज पर मनकामेश्वर ग्रुप ने बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी निकाली. बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी बड़े धूमधाम से हर साल निकाली जाती है. बाबा मनकामेश्वर पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले, जहां श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए बाबा की सवारी का स्वागत किया.

बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी

बाबा मनकामेश्वर की सवारी में इस बार महाकाल सवारी के मंजीरे की टीम आकर्षण का केन्द्र रही. इस शाही सवारी में सैकड़ों झांकियां सजाई गईं. जैसे बाबा भोलेनाथ की भूतों की बारात, भोलेनाथ और माता गौरी का विवाह, विशाल हनुमान जी शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हुए, कृष्ण लीला वगैरह.

शाही सवारी में मानव चलित झांकियां भी थीं. जैसे राधा-कृष्ण रासलीला, कालिका माता का उग्र रूप. देर रात तक बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी शहर में घूमती रही.

देवास| उज्जैन के बाबा महाकाल की तर्ज पर मनकामेश्वर ग्रुप ने बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी निकाली. बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी बड़े धूमधाम से हर साल निकाली जाती है. बाबा मनकामेश्वर पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले, जहां श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए बाबा की सवारी का स्वागत किया.

बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी

बाबा मनकामेश्वर की सवारी में इस बार महाकाल सवारी के मंजीरे की टीम आकर्षण का केन्द्र रही. इस शाही सवारी में सैकड़ों झांकियां सजाई गईं. जैसे बाबा भोलेनाथ की भूतों की बारात, भोलेनाथ और माता गौरी का विवाह, विशाल हनुमान जी शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हुए, कृष्ण लीला वगैरह.

शाही सवारी में मानव चलित झांकियां भी थीं. जैसे राधा-कृष्ण रासलीला, कालिका माता का उग्र रूप. देर रात तक बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी शहर में घूमती रही.

Intro: मनकामेश्वर ग्रुप द्वारा बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी इस बार भी बड़े धूमधाम से देर रात तक निकाली गई।


Body:देवास- प्रतिवर्ष निकाले जाने वाली मनकामेश्वर ग्रुप द्वारा बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी इस बार भी बड़े धूमधाम से देर रात तक निकाली गई।बाबा मनकामेश्वर पालकी में सवार होकर नगर भृमण पर निकले जहाँ श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए बाबा की सवारी का स्वागत भी किया।। बाबा मनकामेश्वर सवारी में इस बार उज्जैन के महाँकाल सवारी के मंजीरे की टीम आकर्षण का केन्द्र रही,इस शाही सवारी में सैकड़ों झांकिया रही जैसे बाबा भोलेनाथ की भूतो की बारात,भोलेनाथ और गोरी का विवाह, विशाल हनुमान जी मूर्ति द्वारा बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हुए,कृष्ण लीला, जिन्हें शहर की आम जनता ने निहारा।साथ ही शाही सवारी में मानव चलित झांकिया भी थी,जैसे राधा कृष्ण रासलीला,कालिका माता का उग्र रूप,भोलेनाथ की भूतो की बारात।देर रात यह शाही सवारी शहर में घुमती रही,जहाँ रातभर शहर आम जनता ने दर्शन किए।


Conclusion: मनकामेश्वर ग्रुप द्वारा बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी इस बार भी बड़े धूमधाम से देर रात तक निकाली गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.