देवास। खातेगांव विकास खंड के डाक बंगला परिसर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहरवासियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोंगो ने समस्याओं के निराकरण के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कलेक्टर डॉक्टर श्रीकान्त पाण्डे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस व भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाकर वहां उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया.
बता दें कि बुधवार को कन्नौद मंडी परिसर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसकी सूचना नहीं मिलने के चलते सिर्फ 102 आवेदक ही पहुंच सके, जबकि खातेगांव में इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया था, जहां 486 आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे, जिनमे से कई आवेदक कन्नौद जनपद पंचायत क्षेत्र से भी संबंधित थे.
शिविर में मौजूद कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा है कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाए. जिन आवेदनों का मौके पर निराकरण संभव न हो, उनकी समय सीमा तय कर निराकरण सुनिश्चित किया जाए. नागरिकों की समस्याएं सुनना व निराकरण करना शासन की पहली प्राथमिकता है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों की समस्याओं के निराकरण के साथ शासन की योजनाओं से भी अवगत कराया जाता है. शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की मॉनिटरिंग जिला स्तर पर की जाती है, साथ ही राज्य स्तर पर भी होती है. इसी उद्देश्य से राज्य शासन ने ये पहल की है. अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश दीक्षित ने बताया कि शिविर में 486 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें सर्वाधिक आवेदन ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, नगर परिषद तथा विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित हैं.