ETV Bharat / state

आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे आवेदक

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर ने शासन की योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी.

आपकी सरकार आपके द्वार'
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 3:28 PM IST

देवास। खातेगांव विकास खंड के डाक बंगला परिसर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहरवासियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोंगो ने समस्याओं के निराकरण के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कलेक्टर डॉक्टर श्रीकान्त पाण्डे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस व भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाकर वहां उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया.

बता दें कि बुधवार को कन्नौद मंडी परिसर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसकी सूचना नहीं मिलने के चलते सिर्फ 102 आवेदक ही पहुंच सके, जबकि खातेगांव में इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया था, जहां 486 आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे, जिनमे से कई आवेदक कन्नौद जनपद पंचायत क्षेत्र से भी संबंधित थे.

शिविर में मौजूद कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा है कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाए. जिन आवेदनों का मौके पर निराकरण संभव न हो, उनकी समय सीमा तय कर निराकरण सुनिश्चित किया जाए. नागरिकों की समस्याएं सुनना व निराकरण करना शासन की पहली प्राथमिकता है.

इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों की समस्याओं के निराकरण के साथ शासन की योजनाओं से भी अवगत कराया जाता है. शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की मॉनिटरिंग जिला स्तर पर की जाती है, साथ ही राज्य स्तर पर भी होती है. इसी उद्देश्य से राज्य शासन ने ये पहल की है. अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश दीक्षित ने बताया कि शिविर में 486 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें सर्वाधिक आवेदन ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, नगर परिषद तथा विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित हैं.

देवास। खातेगांव विकास खंड के डाक बंगला परिसर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहरवासियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोंगो ने समस्याओं के निराकरण के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कलेक्टर डॉक्टर श्रीकान्त पाण्डे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस व भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाकर वहां उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया.

बता दें कि बुधवार को कन्नौद मंडी परिसर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसकी सूचना नहीं मिलने के चलते सिर्फ 102 आवेदक ही पहुंच सके, जबकि खातेगांव में इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया था, जहां 486 आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे, जिनमे से कई आवेदक कन्नौद जनपद पंचायत क्षेत्र से भी संबंधित थे.

शिविर में मौजूद कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा है कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाए. जिन आवेदनों का मौके पर निराकरण संभव न हो, उनकी समय सीमा तय कर निराकरण सुनिश्चित किया जाए. नागरिकों की समस्याएं सुनना व निराकरण करना शासन की पहली प्राथमिकता है.

इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों की समस्याओं के निराकरण के साथ शासन की योजनाओं से भी अवगत कराया जाता है. शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की मॉनिटरिंग जिला स्तर पर की जाती है, साथ ही राज्य स्तर पर भी होती है. इसी उद्देश्य से राज्य शासन ने ये पहल की है. अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश दीक्षित ने बताया कि शिविर में 486 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें सर्वाधिक आवेदन ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, नगर परिषद तथा विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित हैं.

Intro:आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 486 आवेदन आये


खातेगांव। शासन की मंशा है कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाए और जिन आवेदनों का मौके पर निराकरण संभव न हो उनमें समय सीमा तय कर निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नागरिकों की समस्याएं सुनना व निराकरण शासन की पहली प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से राज्य शासन ने “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के रूप में एक अभिनव पहल की है। उक्त बातें कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने खातेगांव विकासखंड के लिए डाक बंगला परिसर में आयोजित शिविर में कही।

Body:कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से न केवल स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है बल्कि शासन की योजनाओं से भी अवगत कराया जाता है। शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की मॉनिटरिंग जिला स्तर पर तो की ही जाती है राज्य स्तर पर भी मॉनिटरिंग होती है। उन्होंने खातेगांव में व्यवस्थित, अनुशासित व गरिमापूर्ण आयोजन के लिए एसडीएम व उनकी टीम को बधाई दी।


शिविर में कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता दिवस” व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि “राष्ट्रीय संकल्प दिवस” के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया।
         अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश दीक्षित ने बताया कि शिविर में 486 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें सर्वाधिक आवेदन ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, नगर परिषद तथा विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित प्राप्त हुए।

Conclusion:बता दे बुधवार को कन्नौद मंडी परिषर में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सूचना के आभाव में 102 आवेदक ही आये। जबकि खातेगांव में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार होने से 486 आवेदक अपनी समस्या को लेकर पहुंचे। जिनमे से कन्नौद जनपद पंचायत क्षेत्र एवं कन्नौद नगर परिषद से संबंधित भी थे।


बाईट- श्रीकांत पांडेय, कलेक्टर देवास
Last Updated : Nov 1, 2019, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.