देवास| इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे 59A के पास स्थित किलोदा गांव में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कन्नौद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. पोस्टमॉर्टम के दौरान मृतक की पहचान हरदा जिले के ग्राम दूरगाड़ा के गणेश धुर्वे के रूप में हुई है. मृतक जिओ कंपनी में मेंटेनेंस का काम करता था.
देवास एसपी चंद्रशेखर सौलंकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक गणेश धुर्वे के साथ काम करने वाला लक्ष्मण सिंह ठाकुर घटना के बाद से ही कन्नौद से फरार था, जिसकी तलाश करके उसके गांव लाया गया और थाने पर लाकर पूछताछ की. इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने गणेश धुर्वे के सिर पर लोहे के एंगल से मार कर हत्या करने और एक अन्य साथी राजाराम जाखड़ के साथ शव को ठिकाने लगाने की बात कबूली है. दोनो आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.
आरोपी लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को बताया कि बागनखेड़ा के राजाराम जाखड़ के साथ इन्होंने पार्टी करने की योजना बनाई थी, जिसके बाद तीनों ने शराब पी. उसी दौरान गणेश के साथ लक्ष्मण सिंह की बहस हुई शराब के नशे में लक्ष्मण सिंह ने गणेश को लोहे के एंगल से मार दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.