देवास। जिले के पटवर्धन मार्ग स्थित स्टार ऑटो गैरेज पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गाड़ियों में घरेलू गैस की टंकी से रिफिलिंग करते एक दुकान संचालक को नगर निगम और जिला प्रशासन ने पकड़ा है. इस दौरान प्रशासन ने आरोपी संचालक पर 12 हजार का जुर्माना लगाते हुए 12 घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किये हैं. यह कार्रवाई तहसीलदार राजश्री ठाकुर और नगर निगम के अधिकारी हरेंद्र ठाकुर ने की है.
दरअसल, जिला प्रशासन और नगर निगम अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में लागातार बड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को निगम प्रशासन ने पटवर्धन मार्ग स्थित स्टार ऑटो गैरेज पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ियों में घरेलू गैस सिलेंडर से रीफिलिंग करते हुए अब्दुल रजाक को पकड़ा गया है. जिस पर प्रशासन ने चलानी कार्रवाई कर 12 हजार का जुर्माना लगाते हुए घरेलू गैस के 12 सिलेंडर भी जब्त किए हैं. नगर निगम के अधिकारी हरेंद्र ठाकुर एवं तहसीलदार राजश्री ठाकुर द्वारा की गई है.
गौरतलब है कि रहवासी क्षेत्र में लंबे समय से अधिकारियों को नजर अंदाज करते हुए बड़े पैमाने पर यह अवैध कार्य संचालित हो रहा था. इतनी बड़ी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर का होना प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े करते हैं. क्षेत्र में किसी भी प्रकार की चूक अगर हो जाती तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. नगर निगम अधिकारी हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि पटवर्धन मार्ग पुराना मछली बाजार स्तिथ स्टार ऑटो गैरेज पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां गाड़ियों में अवैध गैस भरते हुए अब्दुल रजाक को पकड़ा गया है. साथ ही बड़ी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किये गये हैं.