देवास। खातेगांव में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में समाजसेवी रामलाल विश्नोई की मौत के बाद पुलिस सख्त हो गई है और लगातार कार्रवाई कर रही है. अब पुलिस ने ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को खातेगांव थाने के सामने 80 डंपरों पर कार्रवाई के बाद जिले भर में रेत के ओवरलोड डंपर चालकों में हड़कंप मच गया.
देवास SP के मार्गदर्शन में जिले भर में ओवरलोड रेत डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. देवास SP के आदेशों पर खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने अमले के साथ ये कार्रवाई की. ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई के दौरान उनकी रॉयल्टी की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- देवास में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत, ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज