देवास। शहर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली घी बनाकर उसे बाजार में बेचने वाला एक गिरोह पुलिस (Dewas police) के हत्थे चढ़ा हैं. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 1 क्विंटल घी (Ghee) सहित 5 लाख रुपये का माल भी जब्त किया है. आरोपी अमूल (Amul) और सांची (Sanchi) जैसी ब्रांडेड कंपनी के नाम से घी बनाकर उसे आसपास के कई जिलों में बेचते थे. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की धड़पकड़ में जुट गई है.
पुलिस को लगातार मिल रही थी शिकायत
दरअसल, पुलिस (police) को लगातार शिकायत मिल रहीं थी, कि कुछ लोग बाजार (Market) में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बना नकली घी दुकानों पर सप्लाई कर रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने देवनारायण चौधरी और पुरषोत्तम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की तो, इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ. यह गिरोह एक कारखाना संचालित कर कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली घी बना रहा था और उसे देवास (Dewas), इंदौर (indore), उज्जैन (ujjain), धार (Dhar) और बड़वानी (Barwani) सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करता था.
शराब के लिए बने जानी दुश्मन! दोस्तों ने मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट
1 क्विंटल नकली घी के साथ 5 लाख का माल जब्त
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर उक्त कारखाने पर दबिश देकर वहां से 1 क्विंटल नकली घी सहित 5 लाख का माल जब्त किया हैं. कोतवाली थाना टीआई उमराव सिंह ने बताया कि यह गिरोह डालडा, अरारोट और अन्य सामग्री से नकली घी बनाता था, जिसे तैयार करने के बाद ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैक कर बाजार में सप्लाई किया जाता है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आगरा से यह रैपर छपवा कर लाते थे. इनके तार राजस्थान और गुजरात तक फैले हैं, जहां से यह कच्चा माल मंगाते थे. गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं.
टीआई उमराव सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 1 क्विंटल घी सहित 5 लाख रुपए का माल जब्त किया है, आरोपी अमूल और सांची जैसी ब्रांडेड कंपनी के नाम से घी बनाकर उसे आसपास के कई जिलों में बेचते थे. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की धड़पकड़ में जुट गई हैं.