देवास। जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बारोली में दो लोगों ने एक फेरी वाले से मारपीट कर दी. जिसपर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. जहीर पिता बसीर खान निवासी ग्राम अमलाताज मोटर साइकिल से फेरी लगा कर टोस्ट और जीरा बेचने का काम करता है. जहीर जब जामनिया जोड़ के पास खड़ा था तभी दो लोग उसके पास आए और आधार कार्ड दिखाने को कहा. जहीर के अनुसार उसके पास आधार कार्ड नहीं था तो दोनों ने उसकी पिटाई कर दी. आरोपियों ने उसे लाठी और बेल्ट से मारा और गांव से भगा दिया.
आधार कार्ड नहीं दिखाने पर की पिटाई
ग्राम अमलाताज निवासी जहीर ने पुलिस को बताया कि मोटर साइकिल से फेरी लगा कर टोस्ट और जीरा बेचने का काम करता हूं. मोटर साइकिल से जब मैं ग्राम बरोली में टोस्ट बेचने के लिए गया, तो दो लोग मेरे पास आए और आधार कार्ड दिखाने को कहा. मेरे पास आधार कार्ड नहीं था. पहले तो दोनों लोगों ने दारू पिने के लिए मेरे से पैसे छीने. उसके बाद दोनों ने मेरी पिटाई कर दी.
चूड़ी वाले तस्लीम के दस्तावेजों की जांच करने इंदौर पुलिस की टीम पहुंची यूपी के हरदोई
ग्राम अमलाताज निवासी जहीर की शिकायत पर हाटपिपलिया थाना पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
एसएस मुकाती, टीआई, हाटपिपल्या थाना