ETV Bharat / state

खदान में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी - Bagli Dewas

देवास जिले के बागली में मंगलवार को गिट्टी खदान में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है, जिसका शव दो दिनों के बाद बरामद किया गया है.

A youth who died in the in-laws' house drowned in the mine during the lockdown IN DEWAS
लॉकडाउन के दौरान ससुराल में रुके युवक के खदान में डूबने से हुई मौत
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 3:27 PM IST

देवास। जिले के बागली में मंगलवार को खदान में डूब जाने से एक युवक के मौत का मामला सामने आया है. युवक लॉकडाउन के चलते अपने गांव नामानपुर ना जाकर अपने ससुराल इकलेरा गांव में रुक गया. जहां नहाने के लिए कई दिनों से बंद पड़ी गिट्टी खदान पर नहाने जाता था, इसी दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई.

युवक की दो दिनों से तलाश की जा रही थी, इसी दौरान रेस्क्यू कर खदान से निकाला गया. जिसके चलते गुरुवार के दिन 46 घंटे बाद खदान से मृतक का शव बरामद हुआ है. सीहोर से आए गोताखोर रवि परिहार द्वारा पानी में सर्चिंग कर शव को निकाला गया.

देवास। जिले के बागली में मंगलवार को खदान में डूब जाने से एक युवक के मौत का मामला सामने आया है. युवक लॉकडाउन के चलते अपने गांव नामानपुर ना जाकर अपने ससुराल इकलेरा गांव में रुक गया. जहां नहाने के लिए कई दिनों से बंद पड़ी गिट्टी खदान पर नहाने जाता था, इसी दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई.

युवक की दो दिनों से तलाश की जा रही थी, इसी दौरान रेस्क्यू कर खदान से निकाला गया. जिसके चलते गुरुवार के दिन 46 घंटे बाद खदान से मृतक का शव बरामद हुआ है. सीहोर से आए गोताखोर रवि परिहार द्वारा पानी में सर्चिंग कर शव को निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.