देवास। बागली के छतरपुरा गांव के पास स्थित दगडी के जंगल में पेड़ पर एक बुजुर्ग की शव लटका मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. वनकर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वन रक्षक बद्री पटेल जंगल में गस्त कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें एक 25 फीट ऊंचे पेड़ पर सड़ा गला कंकाल लटका हुआ मिला. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना बागली थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पीएम के लिए बागली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान मिश्रीलाल के रूप में हुई थी. जिसकी उम्र करीब 50 साल हैं. जो कि करीब 30 दिन पहले से घर से गायब था.
लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी और कंगाल में तब्दील हो चुकी थी, इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश काफी पुरानी है. ये लाश यहां कैसे आई और किसने उसे फांसी के फंदे पर चढ़ाया इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.