देवास। जिले में आज सुबह कैलादेवी मंदिर चौराहा स्थित लड्डू, नमकीन की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी, कि आस-पास की दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगजनी में दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.
लड्डू, नमकीन की दुकान में लगी आग को काबू करने के लिए करीब तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया गया. दुकान के अंदर मिठाई, नमकीन रखे हुए थे, इसलिए आग तेजी से फैल गई थी. समय रहते ही, आग पर काबू पा लिया गया. नहीं तो बड़ी हानि की संभावना थी, बताया जा रहा है कि दुकान में ज्वलनशील पदार्थ भी ड्रमों में रखा हुआ था. आग के बीच से पटाखों जैसी आवाज भी आ रही थी, फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.