ETV Bharat / state

बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे बैंक, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां - large number of farmers are reaching banks

देवास जिले में किसान अपने खातों से गेहूं की राशि को निकालने के लिए बड़ी संख्या में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पहुंच रहे हैं. जहां भीषण गर्मी के चलते किसान पेड़ के नीचे इकट्ठा हो रहे हैं, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं.

A large number of farmers are reaching banks
बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे है बैंक
author img

By

Published : May 13, 2020, 11:40 AM IST

Updated : May 13, 2020, 11:58 AM IST

देवास। किसानों की उपज खरीदी का पैसा उनके खाते में प्रदेश सरकार ने डाल दिया है. देवास जिले में किसान अपने खातों से राशि निकालने के लिए बड़ी संख्या में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा खातेगांव मंडी परिसर में पहुंच रहे हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे है बैंक

किसान कर रहे अपने बारी का इंतजार

कड़कड़ाती धूप में किसान लाइन में खड़े होने को मजबूर हैं, वहीं बैंक ने इनके लिए किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. किसान भीषण गर्मी में तेज धूप से बचने के लिए अपने झोले, पासबुक, चप्पल-जूते और गमछे को लाइन में लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

राशि निकालने के लिए भीड़ हो रही जमा

किसान अपनी फसल का भुगतान प्राप्त करने के लिए घंटों लाइन में लगा हुआ है. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख पा रहे हैं और ना ही इन लोगों को कोरोना का भय है. किसान तो सिर्फ अपनी राशि निकालने के लिए भीड़ में ही खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

प्रतिदिन तीन से चार सौ किसानों का हो रहा भुगतान

बैंक प्रबंधक राजेंद्र सिंह राजावत से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हर दिन तीन से चार सौ किसानों का भुगतान किया जा रहा है. बड़ी संख्या में किसान अपनी राशि निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि, वे अब टोकन वितरण का कार्य प्रारंभ कर रहे हैं. किसानों को कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी के संबंध में समझा रहे हैं, लेकिन किसान पहले राशि निकालने के चक्कर में जल्दबाजी करते हैं. इस कारण भीड़ अनियंत्रित हो जाती है.

बैंक प्रबंधक ने की किसानों से अपील

उन्होंने कहा कि, सभी किसान भाइयों से अपील है कि, आपकी राशि सुरक्षित है और आपका पैसा आपको दिया जाएगा. थोड़ा धैर्य बनाकर रखें, जिस किसान की राशि है, वहीं किसान बैंक में पहुंचे. कुछ किसान अपने साथ अन्य लोगों को लेकर भी परिसर में पहुंचते हैं. जिस कारण भी भीड़ अधिक दिखाई देती है.

देवास। किसानों की उपज खरीदी का पैसा उनके खाते में प्रदेश सरकार ने डाल दिया है. देवास जिले में किसान अपने खातों से राशि निकालने के लिए बड़ी संख्या में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा खातेगांव मंडी परिसर में पहुंच रहे हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे है बैंक

किसान कर रहे अपने बारी का इंतजार

कड़कड़ाती धूप में किसान लाइन में खड़े होने को मजबूर हैं, वहीं बैंक ने इनके लिए किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. किसान भीषण गर्मी में तेज धूप से बचने के लिए अपने झोले, पासबुक, चप्पल-जूते और गमछे को लाइन में लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

राशि निकालने के लिए भीड़ हो रही जमा

किसान अपनी फसल का भुगतान प्राप्त करने के लिए घंटों लाइन में लगा हुआ है. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख पा रहे हैं और ना ही इन लोगों को कोरोना का भय है. किसान तो सिर्फ अपनी राशि निकालने के लिए भीड़ में ही खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

प्रतिदिन तीन से चार सौ किसानों का हो रहा भुगतान

बैंक प्रबंधक राजेंद्र सिंह राजावत से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हर दिन तीन से चार सौ किसानों का भुगतान किया जा रहा है. बड़ी संख्या में किसान अपनी राशि निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि, वे अब टोकन वितरण का कार्य प्रारंभ कर रहे हैं. किसानों को कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी के संबंध में समझा रहे हैं, लेकिन किसान पहले राशि निकालने के चक्कर में जल्दबाजी करते हैं. इस कारण भीड़ अनियंत्रित हो जाती है.

बैंक प्रबंधक ने की किसानों से अपील

उन्होंने कहा कि, सभी किसान भाइयों से अपील है कि, आपकी राशि सुरक्षित है और आपका पैसा आपको दिया जाएगा. थोड़ा धैर्य बनाकर रखें, जिस किसान की राशि है, वहीं किसान बैंक में पहुंचे. कुछ किसान अपने साथ अन्य लोगों को लेकर भी परिसर में पहुंचते हैं. जिस कारण भी भीड़ अधिक दिखाई देती है.

Last Updated : May 13, 2020, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.