देवास। किसानों की उपज खरीदी का पैसा उनके खाते में प्रदेश सरकार ने डाल दिया है. देवास जिले में किसान अपने खातों से राशि निकालने के लिए बड़ी संख्या में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा खातेगांव मंडी परिसर में पहुंच रहे हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
किसान कर रहे अपने बारी का इंतजार
कड़कड़ाती धूप में किसान लाइन में खड़े होने को मजबूर हैं, वहीं बैंक ने इनके लिए किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. किसान भीषण गर्मी में तेज धूप से बचने के लिए अपने झोले, पासबुक, चप्पल-जूते और गमछे को लाइन में लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
राशि निकालने के लिए भीड़ हो रही जमा
किसान अपनी फसल का भुगतान प्राप्त करने के लिए घंटों लाइन में लगा हुआ है. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख पा रहे हैं और ना ही इन लोगों को कोरोना का भय है. किसान तो सिर्फ अपनी राशि निकालने के लिए भीड़ में ही खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
प्रतिदिन तीन से चार सौ किसानों का हो रहा भुगतान
बैंक प्रबंधक राजेंद्र सिंह राजावत से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हर दिन तीन से चार सौ किसानों का भुगतान किया जा रहा है. बड़ी संख्या में किसान अपनी राशि निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि, वे अब टोकन वितरण का कार्य प्रारंभ कर रहे हैं. किसानों को कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी के संबंध में समझा रहे हैं, लेकिन किसान पहले राशि निकालने के चक्कर में जल्दबाजी करते हैं. इस कारण भीड़ अनियंत्रित हो जाती है.
बैंक प्रबंधक ने की किसानों से अपील
उन्होंने कहा कि, सभी किसान भाइयों से अपील है कि, आपकी राशि सुरक्षित है और आपका पैसा आपको दिया जाएगा. थोड़ा धैर्य बनाकर रखें, जिस किसान की राशि है, वहीं किसान बैंक में पहुंचे. कुछ किसान अपने साथ अन्य लोगों को लेकर भी परिसर में पहुंचते हैं. जिस कारण भी भीड़ अधिक दिखाई देती है.