देवास। एक साल पूर्व हुए अंधे कत्ल में दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा. आरोपी ने पचास हजार के लालच में दोस्त को ही मौत के घाट उतारा दिया था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बागली थाने पर हत्या कांड का खुलासा किया. इस घटना में मृतक और आरोपी गहरे दोस्त बताए जा रहे हैं. पैसे के लालच में दोस्त ने ही दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया.
- एक वर्ष पूर्व हुई थी हत्या
आपको बता दें कि पूरा घटनाक्रम 11 मार्च 2020 का है. बागली थाना अंतर्गत ग्राम छतरपुरा में इंदरमल पाटीदार के कुए के पास 45 वर्ष नेमीचंद पाटीदार की सिर कुचली अवस्था में लाश मिली थी. तत्काल थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. जिसमें मृतक के सिर पर गंभीर चोट होना पाई गई की थी. एक साल बीत जाने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी और मृतक दोनों दोस्त थे. पचास हजार रुपए के लालच में संतोष ने अपने ही दोस्त नेमीचंद को खेत में सोते समय पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी को बागली पुलिस ने गिरफ्तार कर बागली न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.
वन कर्मी की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस अधीक्षक ने की दस हजार के इनाम नाम की घोषणा
एक साल पूर्व हुए अंधे कत्ल के मामले में पर्दाफाश करने देवास पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने बागली थाना प्रभारी जयराम चौहान सहित पूरी टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की.