देवास। जिले में 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड पर मुख्य समारोह में पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि देवियों की नगरी में तिरंगा फहराया. देवास पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री पत्र का वाचन किया गया. समारोह में संबंधित विभाग से आकर्षक झांकियां निकाली गईं, झांकियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न स्कूलों ने देशभक्ति के गीतों पर प्रदर्शन किया.
रंगारंग हुआ कार्यक्रम: मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से आयोजित हुआ. जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रातः 08:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन हुआ. सुबह 09 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, सलामी, राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान, मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों का प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण तथा इसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. उसके बाद मंत्री उषा ठाकुर ने आनंद उत्सव के तहत मध्यान भोजन में भाग लेकर रवाना हुए.
कर्तव्यों के पालन लिए सजग हों: मंत्री उषा ठाकुर ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी को कर्तव्य पालन करने की बात कही है. साथ ही कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मां चामुंडा व तुलजा भवानी की नगरी में आज मैंने झंडा फहराया है. मंत्री ने कहा कि संविधान से मिले अधिकारों के साथ-साथ हमने अपने कर्तव्यों के पालन के लिए भी चैतन्य और सजग हों, तभी हम 21वीं शताब्दी में भारत के विश्वगुरु के सपने को साकार कर पाएंगे. देश में चल रहे हैं बॉलीवुड मूवी पठान के विरोध पर किए गए सवाल को दरकिनार करते हुए नजर आईं.