देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे-59 ए पर स्थित धनतलाव घाट पर एक यात्री बस और ट्रॉला की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. साथ ही बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें 5 यात्री घायल हो गए हैं.
हरदा से इंदौर की ओर जा रही चार्टर्ड बस एमपी 09 एफ ए 9049 और ट्रॉला एमएच 04 एफजी 7827 की टक्कर हो गई. ट्रॉला इंदौर से रायपुर परचून लेकर जा रहा था, उस दौरान धनतलाव घाट पर इन दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिससे यात्री बस में सवार 35 से 40 यात्रियों में से 5 सवारियों को चोट आई है.
बता दें कि जिस जगह एक्सीडेंट हुआ था, वहां बस खाई में गिरने से बच गई. वहीं ट्रक चालक अमर सिंह डोंगरे ने बताया कि वे इंदौर से रायपुर परचून लेकर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बस घाट पर वाहनों को ओवरटेक करते हुए सामने आ गई. उसने बताया कि उसे और हेल्पर संजय को भी हाथ, पैर और सिर में हल्की चोटें भी आई है.
वहीं घटना की जानकारी लगते ही बिजवाड चौकी प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया, उपनिरीक्षक प्रताप गौर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस डायल 100 की मदद से हॉस्पिटल रेफर किया.
बिजवाड चौकी प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया ने बताया कि यात्री बस में 30 से 40 यात्री सवार थे और बस हरदा से इंदौर की ओर जा रही थी, तभी धनतलाव घाट पर ट्राले और बस की भिड़ंत हो गई. यात्री बस में सवार पांच यात्रियों को हल्की चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. अभी किसी भी यात्री के नाम हमारे पास नहीं आए हैं और हम मामले की जांच कर रहे हैं.