देवास। आष्टा-कन्नौद मार्ग पर सियाघाट के ऊपर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार दो पुरुष और एक महिला की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में ट्रक भी पलट गया. घटना सीहोर जिले के आष्टा तहसील के अंर्तगत सिध्दिगंज थाना क्षेत्र की है.
खाचरोद चौकी प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन लोग कुसमानिया से सामाजिक कार्यक्रम में आष्टा की ओर आ रहे थे, इसी बीच आष्टा से कन्नौद की ओर जा रहे हैं एक ट्रक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मारी, टक्कर लगने के बाद तीनों लोग बाइक से गिरे जिन्हें ट्रक ने रौंद डाला. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला और दो पुरुष तीनों कुसमानिया के रहने वाले थे. दुर्घटना के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया. खाचरोद चौकी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
इधर हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर है. बता दें, कि आज कुसमानिया में 3 लोगों की मौत हुई, जिसमें 2 लोग मां बेटे थे, तो तीसरा व्यक्ति भी परिवार ही सदस्य था.