दतिया। जिले में कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी दौर में बैंकों में बढ़ रही ग्राहकों की भीड़ ने प्रशासन की समस्या बढ़ा दी है. बता दें कि बैंक में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाने के कारण अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.
दरअसल जब से लोगों को इस बात की जानकारी लगी है कि प्रदेश सरकार ने पेंशनधारी, शून्य बेलेंस, उज्जवला खाताधारकों के खातों में पैसे डाले हैं. तभी से पहले लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. जिसके चलते बैंकों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते प्रशासन के सामने एक नई परेशानी आ खड़ी है. इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते सुबह 7 से 11 के बीच मिलने वाली छूट में आवश्यक खरीददारी करने के साथ ही लोग बैंकों से पैसे निकालने के लिए बैंक में लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. जिसके चलते यहां पर सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का उल्लंघन हो रहा था. कलेक्टर ने इसको रोकने के लिए अलग-अलग बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेन्स का पालन कराने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर तैनात कर रखा है. एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने सेंट्रल बैंक के बाहर लोगों को सोशल डिस्टेन्स बनाकर पैसे निकालने की अपील की है.