दतिया। डबरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेकर में एक दूध वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नदी को एक बिजली के पोल के सहारे पार करता हुआ दिख रहा है. दूध वाले के साथ एक अन्य युवक जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं, जिसमें वह और उसका एक साथी जान जोखिम में डालकर दूध का कंटेनर रखकर शहर जाने के लिए नदी को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
वीडियो में एक युवक समस्या को लेकर बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी से कह रहा है कि पुलिया नहीं बनने के कारण ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीण युवक ने कहा कि जब वोट मांगने का समया आता है तो नेता मंत्री बड़ी-बड़ी गाड़ियों में बैठकर यहां आ जाते हैं. लेकिन किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने सेकरा के लिए कोई स्थाई काम नहीं किया है. भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर ग्रामीण ग्राम में घुसने तक की चुनौती दे रहे हैं, क्योंकि यह दर्द ग्रामवासी आए दिन झेल रहे हैं.