दतिया। भांडेर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछौदना गांव से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने फावड़े की मदद से युवक रामनारायण लोधी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. किसान रामनारायण लोधी जब अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहा था, तभी सोते समय किसी ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि, आरोपी चौकी प्रभारी अरविंद भदौरिया के साथ बैठता था.
पढ़े: भांजे की निर्मम हत्या कर आरोपी मामा फरार, पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम
देसी कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार
विधानसभा उपचुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों, अपराधियों और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इस क्रम में उनाव थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी गब्बर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा, एक 315 बोर का जिंदा राउंड जब्त किया गया है.