ETV Bharat / state

दतिया में मिले कोरोना के दो नए मरीज, मचा हड़कंप

ग्रीन जोन में तब्दील होने के 50 दिन बाद दतिया में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है, जहां दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है. वहीं एक की मौत हो चुकी है.

corona positive patients found
कोरोना के नए मरीज आए सामने
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:01 AM IST

दतिया। देश भर में जहां कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. उसी दौरान जिला लंबे दिनों के लिए कोरोना मुक्त था, लेकिन एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया है, जहां दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं.

जहां कोरोना वायरस संक्रमण पूरे देश और प्रदेश भर में फैल रहा है, तो दूसरी ओर जिला करीब 50 दिनों तक ग्रीन जोन में शामिल रहा, जहां प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमले ने राहत की सांस ली थी, लेकिन बाहर से आए प्रवासी मजदूरों द्वारा जिले में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं इस बीमारी से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद से ही लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

एक साथ 10 बैंक कर्मी पॉजिटिव निकलने के बाद से जिला दहशत में आ गया था. फिर प्रशासन की सूझबूझ और नियमों को कड़ाई से पालन कराने के साथ कोरोना की चेन को तोड़ा गया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर से दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है.

पहला पॉजिटिव मामला

पहले कोरोना पॉजिटिव मामले में युवक चार-पांच दिन पहले खनियाधाना देवी-देवता पूजन करने गया था. वर्तमान में क्रेशर पर काम करना बताया जा रहा है.

दूसरा कोरोना मामला

दूसरा पॉजिटिव मामला उनाव रोड का है, जहां युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वह झांसी में अपनी पत्नी के रिश्तेदार के घर गया था, जो कि कोरोना पॉजिटिव थी, जिनकी इस वायरस से मौत भी हो गई.

फिलहाल दोनों व्यक्तियों को जिला अस्पताल में कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है. दो नए मामले सामने आने के बाद अब तक जिले भर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो चुकी है, जिनमें से 20 को रिकवर कर वापस घर भेज दिया गया है. हालांकि दो अन्य मरीजों का इलाज जारी है. वहीं एक पॉजिटिव रोगी की मौत हो चुकी है. फिलहाल क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है.

दतिया। देश भर में जहां कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. उसी दौरान जिला लंबे दिनों के लिए कोरोना मुक्त था, लेकिन एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया है, जहां दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं.

जहां कोरोना वायरस संक्रमण पूरे देश और प्रदेश भर में फैल रहा है, तो दूसरी ओर जिला करीब 50 दिनों तक ग्रीन जोन में शामिल रहा, जहां प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमले ने राहत की सांस ली थी, लेकिन बाहर से आए प्रवासी मजदूरों द्वारा जिले में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं इस बीमारी से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद से ही लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

एक साथ 10 बैंक कर्मी पॉजिटिव निकलने के बाद से जिला दहशत में आ गया था. फिर प्रशासन की सूझबूझ और नियमों को कड़ाई से पालन कराने के साथ कोरोना की चेन को तोड़ा गया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर से दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है.

पहला पॉजिटिव मामला

पहले कोरोना पॉजिटिव मामले में युवक चार-पांच दिन पहले खनियाधाना देवी-देवता पूजन करने गया था. वर्तमान में क्रेशर पर काम करना बताया जा रहा है.

दूसरा कोरोना मामला

दूसरा पॉजिटिव मामला उनाव रोड का है, जहां युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वह झांसी में अपनी पत्नी के रिश्तेदार के घर गया था, जो कि कोरोना पॉजिटिव थी, जिनकी इस वायरस से मौत भी हो गई.

फिलहाल दोनों व्यक्तियों को जिला अस्पताल में कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है. दो नए मामले सामने आने के बाद अब तक जिले भर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो चुकी है, जिनमें से 20 को रिकवर कर वापस घर भेज दिया गया है. हालांकि दो अन्य मरीजों का इलाज जारी है. वहीं एक पॉजिटिव रोगी की मौत हो चुकी है. फिलहाल क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.