दतिया। जिले के सेवड़ा थाना डी पार के पुराना गांव कसेरूआ नट वाली घटिया के पास 19 मार्च को एक अज्ञात युवक की खून से लथपथ, और मुंह बुरी तरह कुचली हालत में मिला. पुलिस के शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान टिंकू त्यागी के रूप में हुई.
- अवैध संबंध से रोका तो कर दी निर्मम हत्या
डीपार थाना पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग के रूप में नजर आ रहा था. लेकिन यह हत्या सवालों के घेरे में थी और पुलिस को चुनौती दे रही थी, मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई. पुलिस ने सुनील नाम के व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें सुनील ने टिंकू की निर्ममता से हत्या करना कबूल कर लिया.
अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस के जांच में सामने आया कि आरोपी सुनील त्यागी के, टिंकू के परिवार की किसी महिला से अवैध संबंध थे. और टिंकू आरोपी सुनील को रोक-टोक कर रहा था, इसलिए उसने टिंकू को रास्ते से हटाने की साजिश रची, और सुनील त्यागी ने अपने साथियों के साथ मिलकर टिंकू त्यागी की निर्मम हत्या कर दी गई.