दतिया। जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर की दूर भांडेर थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध मां रामगढ़ वाली के मंदिर पर चोरों ने एक बार फिर धावा बोला. चोर मंदिर में रखी तिजोरियों को उठाकर वहां से दूर खेत में ले गए. तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी निकालकर फरार हो गए.
चोर इससे पहले भी रामगढ़ वाली माता मंदिर की दान पेटियों को चुराकर कई बार हाथ साफ कर चुके हैं
पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर, 7 मोटर साइकिल बरामद
घटना की जानकारी मिलने के बाद मंदिर परिसर पर थाना भांडेर में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जांच में जुट गया.