दतिया। जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं, इसे दिखते हुए पुलिस ने ऐसे लोगों को खुली जेल में बंद कर दिया, और सभी से घंटो योग कराया. इसके साथ ही बेवजह न घुमने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी. बता दें कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिले में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. इससे पहले 17 मई की सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए थे. अब 24 मई की सुबह 6 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
कलेक्टर, एसपी ने दुकानदारों और आमजन को मास्क लगाने की दी समझाइश
कलेक्टर ने दी समझाइश
कलेक्टर संजय कुमार ने धारा 144 के अंतर्गत संशोधित आदेश जारी करते हुए दतिया जिले में कोरोना कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी गई है. कोरोना कर्फ्यू बढ़ते ही शहर में पुलिस का सख्त पहरा हो गया है. वहीं वे वजह निकल रहे लोगों को भी घरों में रहने की समझाइश दी जा रही है. पुलिस ने किला चौक पर वे बजह निकल रहे लोगों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बग्गी खाने में खुली अस्थाई जेल में बंद कर समझाइश दी.
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति से संपर्क न करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, बिना मास्क के घरों से बहार न निकले, घर में रहें, सुरक्षित रहें और कोरोना कर्फ्यू का पालन करें, और पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें.