दतिया। जिले की सेवड़ा पुलिस पर फायरिंग करने वाले रेत माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, दतिया सेवड़ा अनुभाग में 31 मई को खदान चेककर वापस आते समय पुलिस टीम की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसमें आरक्षक विशुन सिंह राजावत और दीपक प्रजापति घायल हो गए थे. घटना के बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिसके बाद अब पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.
आरोपी बादाम माहौर, धीरज प्रजापति और सोनू उर्फ धर्मेंद्र सिंह चौहान को पकड़ लिया गया. इस दौरान आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर बंदूक और दो देसी कट्टे जब्त किए गए. आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. वहीं बाकी फरार आरोपी ऋषभ महाते, राहुल महाते, उपेंद्र यादव, सुमित शर्मा, प्रदीप उर्फ नाना, सौरभ यादव, पारस तिवारी की तलाश जारी है. सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज है.
निरीक्षक राजू रजक थाना प्रभारी सेवड़ा, उप निरीक्षक नीरज कुमार थाना सेवड़ा, वैभव गुप्ता थाना प्रभारी डी पार, शैलेंद्र गुर्जर थाना प्रभारी अतरेंटा, यादवेंद्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी पंडोखर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. जो आरोपियों को लगातार तलाशी में जुटी हुई हैं. वहीं आरोपियों को पकड़ने पर टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नगद इनाम देने की भी घोषणा की गई है.