दतिया। सहकारिता समिति के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सीता सागर गगोटिया मंदिर पर कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया. आंदोलन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानें और सभी सहकारी संस्था पूर्ण रुप से बंद रहेंगी. साथ ही कलम बंद आंदोलन से आम नागरिक, शासन-प्रशासन को कार्य में बाधा होगी, जिसके लिए उन्होने खेद भी जताया. इस आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन पर कर्मचारियों ने डाला.
वहीं समिति के कर्मचारियों ने मांग की है कि नियमितिकरण, पीडीएस कटोरी वेतन भत्ता, संस्थाओं के पिछले वर्ष का पीडीएफ भुगतान और समिति कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसे वापस ली जाए. हड़ताल के दौरान कर्मचारी नारेबाजी करते रहे.
इस प्रदर्शन को लेकर प्रदेश महासचिव रामकुमार दांगी ने बताया कि हमने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री एवं दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी की बात से सीएम शिवराज सिंह चौहान और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को अवगत कराया जाएगा और जल्द ही इस संबंध में कोई ना कोई हल निकाला जाएगा.
इस दौरान प्रदेश महासचिव रामकुमार दांगी, सहकारिता समिति जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, सहकारी समितियों के तमाम कर्मचारी एवं सदस्य मौजूद रहे.