दतिया। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां सक्रिय हो गई है. दतिया जिले के भांडेर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है.उपचुनाव को लेकर फूल सिंह बरैया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है
ईटीवी से बात के दौरान फूल सिंह बरैया ने बताया कि मुझे कांग्रेस पार्टी ने भांडेर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है, जिसके लिए मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि वह उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को जरुर जीत दिलाएंगे. इस बीच बरैया ने कहा कि बीजेपी ने जनता के साथ खिलाफी की है. जबकि कांग्रेस के जिन नेताओं ने जनता के वोट को बेचा है जनता उन्हें जवाब जरुर देगी. क्योंकि बीजेपी गरीबों के विरोधी सरकार है, चाहे वह गौवंश की बात हो या फिर विकास के अन्य मुद्दों की बात हो. हर जगह बीजेपी सिर्फ अपना फायदा देखती है.
ये भी पढ़े- शव वाहन से लेकर चिता की लकड़ी तक कराई जा रही मुहैया, कोरोना काल में नहीं थमा मदद का कारवां
फूल सिंह बरैया ने कहा कि भांडेर में अगर स्वास्थ्य की बात करें तो कोई भी स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर नहीं है. शिक्षा की बात करें तो शिक्षा का स्तर गिरा हुआ है, शिक्षा का अभाव है, कोई सुविधा नहीं है. जिसे देखते हुए कहा कि अगर वह उपचुनाव में जीत दर्ज करते हैं तो भांडेर के विकास के लिए शिक्षा की व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य तक हर दिशा में काम करेंगे. जबकि क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार दिलाना उनका पहला उद्देश्य होगा. फूल सिंह बरैया ने कहा कि इस उपचुनाव में बीजेपी की सरकार को हटाना है और कांग्रेस की सरकार को फिर से बनाना है. जिसके लिए जनता तैयार है.