दतिया। मध्य प्रदेश का दतिया जिला धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व की नगरी है. मां पीतांबरा की इस पावन नगरी का अध्यात्म में एक अपना स्थान है. यह नगर अति प्राचीन होने के साथ साथ धार्मिकता के लिए भी प्रसिद्ध है. सर्वाधिक ऐतिहासिक शिवालय इस नगर में स्थापित हैं. इसी सिलसिले में मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पार्थेश्वर शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे. यह आयोजन 10 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगा. 6 दिन दतिया में भक्ति रस की बरसात होगी.
मिनी वृंदावन कहलाता है दतिया: पूर्व से ही इस नगर को मिनी वृंदावन के नाम से एक खास पहचान मिली हुई है. द्वापर काल से लेकर आज तक दतिया नगर के होने के तमाम प्रमाण मिले हैं. चंदेरी के समीप स्थित इस नगर को भगवान कृष्ण के बुआ के लड़के एवं चंदेरी के राजा शिशुपाल के अग्रज दंतवक्र की राजधानी कहा जाता है. कहा जाता है कि दतिया में उस समय भगवान श्री कृष्ण स्वयं आए थे और दंतवक्र का संहार किया था. सर्वाधिक ऐतिहासिक शिवालय इस नगर में स्थापित हैं. पूरे नगर में दो से तीन शिवालय तो महाभारत कालीन माने जाते हैं. ऐसे में सावन का महीना हो और शिव की नगरी में शिव की कथा न हो यह सर्वथा गलत है.
पार्थिव शिवलिंग निर्माण: दतिया के विधायक जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री हैं, उनके द्वारा लगातार 5 वर्षों से सावन के महीने में भगवान शिव की कथा के साथ साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कराया जा रहा है. भगवान भूतभावन को सावन का महीना अति प्रिय माना जाता है, तो भगवान की आराधना भी होनी चाहिए इसी क्रम में इस बार भी पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पार्थेश्वर शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस बार प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इस कथा का वाचन करेंगे.
इस दिन से होगा आयोजन: बुधवार 9 अगस्त को स्थानीय स्टेडियम प्रांगण से भव्य एवं विशाल ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली जाएगी. कलश यात्रा में 35 हजार महिलाओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. 10 अगस्त गुरुवार से सुबह 7:00 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण होंगे और दोपहर दो बजे से पंडित प्रदीप मिश्रा पार्थेश्वर शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे. यह आयोजन 10 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगा. 6 दिन दतिया में भक्ति रस की बरसात होगी.
तमाम कथा श्रोता पहुंचेंगे दतिया: इस दौरान प्रदीप मिश्रा के अनुयायियों के दतिया पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. देश के कोने कोने से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के रसिक प्रेमी दतिया आना शुरू हो गए हैं. आज बुधवार शाम तक पंडित प्रदीप मिश्रा भी दतिया पहुंच जाएंगे. समिति के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर प्रसाद नीखरा का कहना है कि ''कथा को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं. लगभग दो लाख कथा रसिक कथा सुनने आयेंगे. कथा पंडाल के बगल से ही भोजन व्यवस्था प्रारंभ की गई है. जहां सभी कथा प्रेमियों को भोजन भी उपलब्ध रहेगा.''