दतिया। जिले में कांग्रेस के जनविरोधी जंगी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, डॉक्टर गोविंद सिंह व अन्य मौजूद रहे.
दतिया के किला चौक पर कांग्रेस की सभा का आयोजिन किया गया था. सभा को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कांग्रेसियों की छाती बहुत मजबूत है और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहां तेरी तोप है, प्रशासन को मारकर दिखा हम बहुत मजबूत हैं. हमारे इरादे मजबूत हैं, हमारे कार्यकर्ताओं के इरादे मजबूत हैं. कंस मामा, शकुनी मामा, जनता के साथ ढोंग कर रहे हैं.
हमारे कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दी जाती, हमारे हेलीकॉप्टरों की उड़ानें रद्द की जाती हैं, हमे रोकने का प्रयास किया जाता है, जबकि चंबल संभाग में भाजपा घबराई हुई है. उसके पैर उखड़ गए हैं, सिंधिया घबराया हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह व उमंग है.