दतिया। जिले केअर्द्धसैनिक अस्पतालों की देख रेख अब भारतीय सेना के व्हाइट टाइगर डिवीजन की टीम करेगी. इस डिवीजन की कमान जी.ओ.सी. मेजर जनरल विपुल सिंघल साहब कर रहे हैं. इस डिवीजन के सारे अस्त्र-शस्त्र और उपकरणों को ठीक करने और रख-रखाव की जिम्मेदारी 631 ई.एम.ई.के बटालियन की है, जो कि इस कोरोना काल में सैनिक अस्पतालों की देखरेख बखूबी निभा रही है.
बदहाल टीकमगढ़ का जिला अस्पताल, पूर्व सीएम उमा भारती के दावे भी फेल
अस्पतालों के उपकरणों की मरम्मत की ली जिम्मेदारी
631 ई.एम.ई. के टेक्नीशियनों ने दतिया जिले के अर्ध सैनिक बल ने अस्पतालों के उपकरणों की मरम्मत और देखरेख की जिम्मेदारी ली है. यह सारा काम कर्नल शांतनु कमान अधिकारी 631 ई.एम.ई. बटालियन के नेतृत्व में किया जाएगा. इसके तहत ई.एम.ई. टेक्नीशियन ने अस्पताल के खराब उपकरणों जैसे पल्स आर्म्समीटर, नोबिलाइजर, सक्शन मशीन, ईसीजी मशीन को ठीक करने का जिम्मा उठा लिया है. इनमें से कुछ उपकरणों की मरम्मत 4 मई 2021 को अस्पताल के परिसर के अंदर ही पूरा किया गया है. देश के बाहरी आक्रमणों से रक्षा के अलावा सेना का दूसरा काम सरकार और सिविल प्रशासन को उसके कार्य को करने में सहायता देना है. जिसको सेना संकट काल में बखूबी निभा रही है. यह एक सराहनीय कदम है. इसमें सिविल प्रशासन को इस महामारी को काबू करने में पूरी तरह मदद मिलेगी.