ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में निकाली गई रैली, पांच हजार लोग हुए शामिल

पूरे देश में CAA-NRC के विरोध और समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं. दतिया में भी जागरूक नागरिक मंच ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली का आयोजन किया, जिसमें करीब पांच हजार लोग शामिल हुए.

rally-organized-in-support-of-citizenship-amendment-act-in-datiya
CAA-NRC के समर्थन में रैली
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:36 AM IST

दतिया। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में देशभर में रैलियां हो रही हैं. इसी कड़ी में दतिया में जागरूक नागरिक मंच के तत्वावधान में CAA समर्थन रैली का आयोजन किया गया. रैली धूमधाम के साथ डीजे की धुन पर देशभक्ति और राष्ट्र एकता के तराने के बीच निकाली गई. इस दौरान पूरा शहर तिरंगामय नजर आ रहा था.

CAA-NRC के समर्थन में रैली
समर्थन रैली में भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं समेत RSS, गायत्री परिवार, विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रवादी संगठन, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के साथ सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र मौजूद थे. रैली दतिया के अलग-अलग मार्ग से होते हुए निकाली गई. रैली में करीब पांच हजार लोग शामिल हुए.

दतिया। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में देशभर में रैलियां हो रही हैं. इसी कड़ी में दतिया में जागरूक नागरिक मंच के तत्वावधान में CAA समर्थन रैली का आयोजन किया गया. रैली धूमधाम के साथ डीजे की धुन पर देशभक्ति और राष्ट्र एकता के तराने के बीच निकाली गई. इस दौरान पूरा शहर तिरंगामय नजर आ रहा था.

CAA-NRC के समर्थन में रैली
समर्थन रैली में भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं समेत RSS, गायत्री परिवार, विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रवादी संगठन, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के साथ सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र मौजूद थे. रैली दतिया के अलग-अलग मार्ग से होते हुए निकाली गई. रैली में करीब पांच हजार लोग शामिल हुए.
Intro:देश भर में चल रहे caa नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते सोमवार को दतिया शहर में नागरिक जागरूक मंच के तत्वावधान में caa नागरिकता संशोधन के समर्थन रैली का आयोजन किया। रैली धूमधाम के साथ डीजे की धुन पर देशभक्ति व राष्ट्र एकता के तराने के बीच निकाली गई। जिससे पूरा शहर रैली को देखकर तिरंगामय नजर आ रहा था। caa समर्थन रैली में भाजपा पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं समेत आरएसएस के आदि संगठन बडी संख्या में शामिल हुये। Body:दतिया में caa के समर्थन में नागरिक जागरूक मंच द्वारा आयोजित समर्थन रैली में आर एसएस, गायत्री परिवार, विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रवादी संगठन, भारत विकास परिषद, साहित्य परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, संस्कार भारती के साथ सरस्वती शिशुमन्दिर के छात्रों के अलाबा हजारो की संख्या में नागरिक शामिल हुये। रैली भरतगढ़ से शुरू होकर किलाचैक, तिगेलिया, दारूगर की पुलिया, राजगढ़ चैराह, बड़ा बाजार, विवेकानंद चोक होते हुए वापिस भरतगढ़ पर समाप्त हुई।


वाइट - राजेश लिटौरिया
caa समर्थक, सरस्वती स्कूल प्राचार्य,

रिपोर्ट। रविन्द्र कुशवाह दतिया मजअभारत पर मध्यप्रदेश।
Conclusion:वही सोमवार को निकाली गई नागरिकता संशोधन समर्थन रैली लोगो को शामिल करने के लिए कान्हा बाटिका, बग्गिखाना, भरतगढ़ में तैयारी की गई थी, जिसमे नागरिक जागरूक मंच के 10 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध करीब पांच हजार लोग ही शामिल हुये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.