दतिया। प्रोफेसर एसएस गौतम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर विवाद उपजा है. भांडेर प्रभारी प्राचार्य की पदस्थापन होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया है. भांडेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक विवेक सिरोठिया ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर कहा, 2019 में सेवड़ा कॉलेज में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य ने मां सरस्वती को लेकर अपशब्दों का उपयोग किया, साथ ही समस्त नारी शक्ति के ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी.
सिरोठिया ने कहा प्रोफेसर का विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया था. विरोध करने के बाद प्रोफेसर को सस्पेंड किया गया था, साथ ही गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन कुछ नेताओं ने विधायक बनने के लालच में सहयोग करके भांडेर प्रभारी प्राचार्य बनाने के लिए मदद की. पुलिस द्वारा ना तो चालान पेश किया गया और ना डायरी पेश की गई, जबकि 90 दिन की जांच की प्रक्रिया रहती है. आज पूरे 13 महीने बीत गए हैं, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब उस प्रोफेसर गौतम को कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के रूप में दोबारा पदस्थ करवाया गया.
किया नारी का अपमान
पदस्थ प्रभारी प्राचार्य ने मां सरस्वती का ही नहीं बल्कि सारी नारी शक्ति का अपमान किया था. ऐसे व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप है. समाज की दुर्गति करने वाले हैं, जो व्यक्ति ज्ञान की बात करने के बजाय ऐसी धारणा लोगों के मन में बनाने का प्रयास करते हैं, ऐसे लोग समाज के लिए गंदगी है. विद्यार्थी परिषद ने गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की. विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक विवेक सिरोठिया ने कहा, जिसने भी उसका समर्थन किया है, उसका विरोध किया जाए चाहे वह कोई भी हो.
उप-चुनाव से पहले गरमाया मुद्दा
आपको बता दें भांडेर विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के चलते गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दौरे पर हैं और इसी बीच चुनावों से ठीक पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. विवाद का कारण कुछ और नहीं बल्कि क्षेत्रीय पूर्व विधायक रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया के द्वारा लाए गए प्रभारी प्राचार्य एसएस गौतम को लेकर हो गया है. यह ड्रामा कोई और नहीं बल्कि संघ से जुड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.
गृह मंत्री ने दिया ये आदेश
दरअसल दो वर्ष पहले सेवड़ा कॉलेज में रहते हुए शिक्षा की देवी सरस्वती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रभारी प्रोफेसर एसएस गौतम को भान्डेर के विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय का प्रभार दिलाने वालों के खिलाफ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर मुर्दाबाद के नारे लगाए, जिसकी गूंज क्षेत्र भर में गूंज उठी. इस दौरान ही गृह मंत्री क्षेत्रीय दौरे पर थे. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से मिले और उनकी पूरी समस्याओं से अवगत हुए. एसएस गौतम पर कार्रवाई की माग को लेकर मंत्री द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए, जिसमें तत्काल प्रभाव में एसएस गौतम को हटाए जाने का आदेश दिया गया.
कोई रिस्क नहीं लेना चाहती बीजेपी
भांडेर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. यहीं वजह है कि भांडेर विधानसभा से उपचुनाव की तैयारी कर रहे बीजेपी से संभावित प्रत्याशी पूर्व विधायक रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया पर एसएस गौतम को भांडेर लाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. दरअसल बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भांडेर में आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने पहुंचे ग्रह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा भांडेर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा एसएस गौतम प्रभारी प्राचार्य बनकर आने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू किया.