दतिया। पुलिस विभाग में मौजूद पुलिसकर्मियों की निशानेबाजी ठीक ढंग से बनी रहे, इसको लिए उन्हें हथियार चलाने का अभ्यान कराया जा रहा है. विभाग में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिनकी निशानेबाजी खराब हो जाती है. उन्हें अपराधियों को पकड़ते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो भीड़-भाड़ इलाके में निशाना गलत भी हो जाता है. यही वजह है कि फायरिंग रेंज में विभाग द्वारा चांदमारी की व्यवस्था पुलिसकर्मियों के लिए की गई है.
हे भगवान! 14,340 राउंड फायरिंग, दो दिनों तक गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट
पुलिसकर्मियों को सिखाया जा रहा है कि किस तरह से इन हथियारों से निशाना साधा जाता है. इन हथियारों को चलाते समय किस तरह की सावधानी रखना चाहिए, ताकि उनसे किसी भी तरह की भूल न हो सकें.
इस दौरान एडिशनल एसपी कमल सिंह मौर्य ने 30 में से 30 अचूक निशाने लगाए, तो वहीं बड़ौनी एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं प्रभारी एसपी ने 30 में से 30 निशाने लगाए.